17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 को रद्द रहेगी अवध-असम एक्सप्रेस, जानिए आखिर क्या है कारण

21 को रद्द रहेगी अवध-असम एक्सप्रेस, जानिए आखिर क्या है कारण

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

May 19, 2018

train cancelled

जयपुर

लालगढ़ से चलकर डिब्रुगढ़ जाने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 15 9 0 9 एक्सप्रेस 18 मई को रैक में देरी होने के कारण रद्द कर दी गई। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री घंटों देर तक ट्रेनों का इंतजार करते रहे। वहीं ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 21 मई को रैक के अभाव में रद्द रहेगी।
यह आंशिक रद्द रेवाड़ी हिसार खंड पर किमी 123/6.7, ब्रिज संख्या 68 पर स्लैब लांच करने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।

इस कारण कई ट्रेने आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा के अनुसार ट्रेन संख्या 54634/54631 लुधियाना-भिवानी-दिल्ली पैसेंजर, हिसार-भिवानी-हिसार के बीच 20 मई को 10.20 बजे से 15.20 बजे तक कुल 5 घंटे आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह जयपुर-हिसार-जयपुर पैसेंजर, भिवानी-हिसार-भिवानी के मध्य 20 मई को 10.20 बजे से 15.20 बजे तक पांच घंटे तक आंशिक रद्द रहेगी। रेवाड़ी-बठिण्डा-रेवाड़ी पैसेंजर, भिवानी बठिण्डा-भिवानी के मध्य 20 मई को 10 .20 बजे से 15.20 बजे तक पांच घंटे आंशिक रद्द रहेगी।

गर्मी की छुट्टियों के सीजन में ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रैक के आभाव के चलते गांव,शहर व रिश्तेदारों के यहां जानें वाले कई लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है।