
demo pic
आरएसजीएल ने प्रदेश के कोटा में एक और सीएनजी स्टेशन स्थापित करने के साथ कोटा के कुन्हाडी इलाके में घरों में पीएनजी कनेक्शन देने की शुरुआत कर दी है। राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आरएसजीएल की वार्षिक साधारण सभा के दौरान चेयरमैन आरएसजीएल व एसीएस माइंस व पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने आरएसजीएल की गतिविधियों में तेजी लाने पर जोर दिया था। उन्होंने बताया कि राजस्थान स्टेट गैस ने नए स्टेशनों की स्थापना और सीएनजी व पीएनजी की उपलब्धता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है।
कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में पाइप लाइन से घरेलू गैस उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। कुन्हाडी के लैण्डमार्क पैराडाइज के कृष्णा विहार में 48 पीएनजी से घरेलू गैस कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। क्षेत्र में करीब 400 से 500 पीएनजी घरेलू गैस कनेक्शन इस माह के अंत या मार्च तक दे दिए जाएंगे। आगामी तीन चार माह में क्षेत्र में लगभग सभी आवेदकों को पाइप लाइन से गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
कोटा में औद्योगिक और वाहनों के लिए गैस उपलब्ध कराने में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है और करीब 30 हजार किलोग्राम गैस प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले 20 से 22 हजार किलोग्राम सीएनजी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही थी। सीएनजी और पीएनजी से उपलब्ध कराई जाने वाली गैस अपेक्षाकृत काफी सस्ती होती है। कोटा में पाइप लाइन से घरेलू गैस उपलब्ध कराने के लिए संरचनात्मक ढांचा विकसित करने और सीएनजी सुविधा के विस्तार में तेजी लाई जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान स्टेट गैस राज्य सरकार और गैल गैस इंडिया का संयुक्त उपक्रम है।
Published on:
15 Feb 2022 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
