29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की गोल्डन गर्ल अवनी का एक और कारनामा, पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में रेकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

जयपुर की अवनि को पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में मिला गोल्ड, दस मीटर एयर राइफल वर्ग में जीता गोल्ड, फाइनल में 250.6 अंकों के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अगले पैरालंपिक का कोटा हुआ हासिल

less than 1 minute read
Google source verification
Avani lekhara

जयपुर की गोल्डन गर्ल अवनी का एक और कारनामा, पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में रेकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

जयपुर। पैरालंपिक चैंपियन राइफल निशानेबाज अवनि लेखरा की फ्रांस में होने वाले चेटौरौक्स 2022 डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में भी गोल्ड जीता है। जयपुर की गोल्डन गर्ल अवनि ने दस मीटर एयर राइफल वर्ग में गोल्ड जीता है। इसके साथ ही अवनि ने 250.6 अंकों के साथ नया वल्र्ड रेकॉर्ड भी कायम किया। अवनि की इस उपलब्धि से उनके परिवार और शहर में हर्ष का माहौल है।

जानकारी के अनुसार पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी ने दस मीटर एयर राइफल वर्ग में 627.7 प्वाइंट हासिल कर गोल्ड मैडल जीता। प्रतियोगिता में अवनि ने 250.6 अंकों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही अवनि को अगले पैरालंपिक का कोटा भी हासिल हो गया है। अवनि ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता—पिता प्रवीण लखेरा को दिया है।

पैरालंपिक्स में दिलाया था पहला गोल्ड
जयपुर में जन्मी अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में ये पहला गोल्ड मेडल था। इसके अलावा 2016 से 2020 के बीच अवनि ने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में 5 बार गोल्ड मेडल जीता है। यूएई में हुई पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनि ने सिल्वर मेडल जीता था।

वीजा की वजह से टूट गई थी आस
गौरतलब है कि अवनि लखेरा अंतिम समय पर फ्रांस पहुंच पाई थी। वीजा में हुई परेशानी के चलते उनके फ्रांस जाकर प्रतियोगिता में शामिल होने पर भी संशय था। अवनि ने इसके चलते ट्वीट कर बताया था कि, मैं दुखी हूं, फ्रांस जाने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मेरी एस्कॉर्ट श्वेता जेवरिया और मेरे कोच राकेश मनपत का वीजा जारी नहीं किया गया है। सात जून का मैच मेरे लिए महत्वपूर्ण है। क्या कोई मदद कर सकता है? भारतीय खेल प्राधिकरण ने लेखरा के जवाब में ट्वीट किया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अथक प्रयासों के बावजूद वीजा नहीं मिल सका।