24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन्य जीव संरक्षण के लिए दिया गया मछली ‘अवॉर्ड’

शंकर सिंह शेखावत और योगेश कुमार शर्मा को मिला पुरस्कार, पूर्व पर्यावरण मंत्री बीना काक रहीं मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Sharma

Mar 13, 2020

वन्य जीव संरक्षण के लिए दिया गया मछली 'अवॉर्ड'

वन्य जीव संरक्षण के लिए दिया गया मछली 'अवॉर्ड'

जयपुर.

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया और प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को मछली पुरस्कार के पहले संस्करण के तहत आईटीसी राजपूताना में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसमें राजस्थान में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के सरिस्का के वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम की अगुवाई करने वाले शंकर सिंह शेखावत और सवाईमाधोपुर सहायक वन पाल योगेश कुमार शर्मा को मछली अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान की पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री बीना काक मुख्य अतिथि रहीं।

यह अवॉर्ड संयुक्त रूप से शंकर सिंह शेखावत और योगेश कुमार शर्मा को दिया गया। इस अवसर पर राजस्थान की पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री बीना काक ने कहा मछली अवॉर्ड से पुरस्कार विजेताओं की प्रतिभा और बुद्धिमानी को पहचान और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि बाघिन मछली हमारे लिए देवी का रूप थी, उसकी आंखों में दया और प्यार का भाव छलकता था। एक बाघिन के रूप में मछली से कई लोग जुड़े। मछली की संतानों ने रणथम्भौर नेशनल पार्क में बाघों की आबादी में इजाफा किया है।

सीईओए डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया महासचिव रवि सिंह ने कहा इस अवॉर्ड की शुरूआत वन विभाग के कर्मचारियों की उपलब्धियों को पहचान दिलाने के लिए की गई है। इस अवॉर्ड का दायरा बढ़ाकर आने वाले वर्षों में गांव स्तर पर शामिल किया जाएगा। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों के योगदान को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने किए है जो कठिन परिस्थितियों में भी इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। अवार्डी शंकर सिंह शेखावत ने अपनी टीम की ओर से किए कार्यों के बारे में बताया। वहीं, अवार्डी योगेश कुमार शर्मा ने सवाईमाधोपुर में चीतल के अवैध शिकार के एक आपराधिक मामले में दोषियों को पकडऩे में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।