8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्चरल फेस्ट- हेरिटेज फेस्ट में विजेताओं की दिया पुरस्कार

हमारे देश की शक्ति हमारी युवा पीढ़ी है, इस शक्ति को और मज़बूत बनांने के लिए इसे आध्यात्म और संस्कृति से जोड़ना बहुत आवश्यक है, जयपुर का हरे कृष्ण मूवमेंट इस क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Apr 07, 2024

msg294089779-39764.jpg

स्कूल के छात्रों को भारतीय संस्कृति और आध्यात्म से जोड़ने के लिए हर साल हरे कृष्ण मूवमेंट विशाल कल्चरल फेस्ट- हेरिटेज फेस्ट का आयोजन करता है जिसमे जयपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे पूरे उत्साह और उमंग से भाग लेते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं ।


गौरतलब है की हरे कृष्ण मूवमेंट विगत पंद्रह सालों से हर साल हेरिटेज फेस्ट का आयोजन करता आया है और इस बार का फेस्ट बहुत ही ख़ास था क्योंकि इसकी थीम भगवान् श्री राम पर रखी गई थी। राजस्थान के सबसे बड़े कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में बच्चों के लिए पेंटिंग, कलरिंग, ड्राइंग, स्केचिंग आदि की प्रतियोगिताएं रखी गई इसके साथ ही हेरिटेज फेस्ट में स्टेज इवेंट्स का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने रामायण थीम पर क्लासिकल डांस, गायन, रंगोली मेकिंग में बहुत उत्साह से भाग लिया । बच्चों की कला की प्रशंसा करने के लिए और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए रविवार 7 अप्रैल को हरे कृष्ण कल्चर सेंटर के सुधर्मा हाल में हेरिटेज फेस्ट का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसके प्रायोजक थे मेकर एक्स स्पेस । कार्यक्रम की विशेष झलकियां थी ब्रज की होली और वंदना नृत्य ।

हेरिटेज फेस्ट में अलग अलग केटेगरी के विजेता छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मुकुट बिहारी गोयल, प्रत्युष सोनी, जे.पी.कनोडिया, आकाश बंसल और जोराराम उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को बहुत सराहा साथ ही उन्हें जीवन में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के उपाध्यक्ष श्री अनंत शेष दास ने सभी विजेता छात्रों को बहुत शुभकामनायें दी और उन्हें आध्यात्मिक जीवन में अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया।