
कोविड के प्रति किया जागरुक
जयपुर, 8 अप्रेल
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सांगानेर स्थित रीजेन हॉस्पिटल में कोरोना की दूसरी लहर से आमजन को जागरुक करने को लेकर संकल्प लिया गया। इस मौके पर अस्पताल के निदेशक सीनियर फिजिशियन डॉ. ऋषभ सेठी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट प्रभाकर सेठी, डॉ. विवेक शर्मा और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणेश के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर कोरोना से बचाव को लेकर जनजागरुकता अभियान की मुहिम शुरू की गई। डॉ. सेठी ने बताया कि आमजन के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न चिकित्सकों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को भी अपने स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रखना होगा ताकि दूसरी लहर में वे आमजन की सेवा कर सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय वैक्सीनेशन अभियान के तहत अस्पताल में नियमित रूप से विभिन्न स्तर पर अभियान चलाकर वैक्सीन कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
गश्त बढ़ाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
जयपुर
जगतपुरा वीआईटी रोड स्थित आरएफसी कॉलोनी के सदस्यों की ओर से रामनगरिया थाना इेंचार्ज को पुलिस गश्त अंदरूनी इलाके तक बढाने को लेकर ज्ञापन देकर आग्रह किया गया। थाना इंचार्ज पुरुषोत्तम महरिया ने बताया कि क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त जारी है तथा अब सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में गश्त पर लगाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पुलिस के साथ नियमित संवाद करने के साथ ही घरों एवं आसपास कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। महरिया ने बताया कि जल्द ही रामनगरिया थाना इलाके को पूर्णतया अपराधमुक्त करने को लेकर टास्क फोर्स गठित की जाएगी, जो कि क्षेत्रवासियों से नियमित संवाद में रहेगी तथा हर गतिविधि पर नजर रखेगी।
Published on:
08 Apr 2021 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
