
जयपुर, 7 मई
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से प्रभावी हुए फीस एक्ट 2016 को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ ने शनिवार से अवेयरनेस कैम्पेन की शुरुआत करने जा रहा है। संघ के फेसबुक पेज ***** ***** SASrajasthan" पर इसका सीधा प्रसारण शाम 5 बजे से किया जाएगा। संघ के प्रदेश महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को स्कूल फीस पर अपना निर्णय देते हुए फीस एक्ट 2016 को सही मानते हुए फीस जमा करवाने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में क्या.क्या कहा है उसकी जानकारी देने और फीस एक्ट 2016 क्या है उसकी जानकारी देने को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ ने वच्र्युअल संवाद का कार्यक्रम रखा है । जिसका प्रसारण शनिवार को सायं 5 बजे से संगठन के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। जिसमें संगठन प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, प्रदेश विधि मामलात मंत्री एडवोकेट अमित छंगाणी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा,जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलेश बल्दवा अजमेर जिला अध्यक्ष लोकेन्द्र खण्डेलवाल और स्वतंत्र जैन आदि इसमें शामिल होंगे।
अभिभावक रख सकेंगे अपने प्रश्न
संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि लाइव वर्चुअल संवाद के दौरान जिस किसी भी अभिभावक के मन मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कोई शंका है या फीस एक्ट 2016 को लेकर कोई शंका है तो वह अभिभावक लाइव कार्यक्रम के दौरान फेसबुक पर अपने सवाल कमेंट बॉक्स में या संगठन के हेल्पलाइन नम्बर 9772377755 पर दे सकते हैं।
अभिभावक ऐसे जुड़े लाइव संवाद से
फेसबुक पेज को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। संगठन का प्रयास है कि इस कार्यक्रम को फेसबुक के साथ.साथ यूट्यूब लाइव भी किया जाए। इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए अभिभावकों को अपने फेसबुक अकाउंट पर जाकर ***** ***** SASrajasthan" सर्च करना होगा, जिसके बाद संगठन का पेज उनके अकाउंट पर ओपन हो जाएगा और वह लाइव कार्यक्रम से जुड़ जाएंगे।
Published on:
07 May 2021 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
