
मुकेश शर्मा / जयपुर। सी-स्कीम में रमेश मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में डकैती के प्रयास के मामले में छह और आरोपितों को पंजाब के मोहाली से पकड़ा गया है। उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डकैती की साजिश भट्टा बस्ती में रहने वाले हबीब नाम के व्यक्ति ने रची थी। उसकी अशोक नगर क्षेत्र में चाय की थड़ी थी और वह बैंक में चाय सप्लाई करने जाता था। तभी बैंक में नोटों के बॉक्स देख गिरोह को वीडियो बनाकर भेजा था। सूत्र बताते हैं कि सोमवार देर रात हबीब के जयपुर आने पर उसे पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
मिले एक करोड़ के पुराने नोट
मोहाली में आरोपितों से एक करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद हुए हैं। इस पर मोहाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक्सिस बैंक में वारदात में शामिल चार आरोपितों को अशोक नगर थाना पुलिस जयपुर ले आई है। पुलिस आठ आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
देर रात पहुंचेंगे जयपुर
गिरफ्तार बदमाश किशोर नायक निवासी राजासनी जोधपुर , लखन शर्मा निवासी विजय नगर वासनी जोधपुर और जोधपुर के ही रहने वाले राजकुमार व संदीप विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपितों को पुलिस सोमवार देर रात जयपुर लेकर पहुंचेगी। चारों आरोपितों को पनाह देने और उनके साथ मिले कपिल व रविन्द्र उर्फ रवि को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित रविन्द्र के पास 1 करोड़ 5 लाख रुपए की 500 के नोटों की पुरानी करेंसी मिली है। पुरानी करेंसी मिलने के कारण स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
अभी इनकी तलाश में दबिश
गैंग के सरगना हनुमान उर्फ लादेन, ओमप्रकाश विश्नोई, फैंफाराम को पकडऩे के लिए पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। ये आरोपित डकैती की वारदात करने से एक दिन पहले जयपुर रैकी के लिए आए थे।
Published on:
19 Feb 2018 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
