11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर में साकार हो रही अयोध्या सी नगरी, बन रहा 35 फीट ऊंचा श्रीराम मंदिर, ड्रोन शो में नजर आएगी राम मंदिर की प्रतिकृति

Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण—प्रतिष्ठा को लेकर गुलाबी शहर अयोध्या सा सज रहा है। मंदिर से लेकर घर तक रोशनी से जगमग हो रहे है। वहीं बाजारों में दिवाली जैसी सजावट आज से शुरू हुई। 20 लाख से अधिक दीपकों से जयपुर जगमग हो रहा है।

2 min read
Google source verification
img20240120194025-01_1.jpg

जयपुर। श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण—प्रतिष्ठा को लेकर गुलाबी शहर अयोध्या सा सज रहा है। मंदिर से लेकर घर तक रोशनी से जगमग हो रहे है। वहीं बाजारों में दिवाली जैसी सजावट आज से शुरू हुई। 20 लाख से अधिक दीपकों से जयपुर जगमग हो रहा है। मंदिरों में हवाई गर्जना के साथ महाआरती होगी। 20 लाख से अधिक पतकाएं घर—घर फहराएगी।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए रामनिवास बाग को अयोध्या सा रूप दिया जा रहा है। यहां 35 फीट ऊंचा श्रीराम मंदिर साकार हो रहा है। इसे बनाने के लिए 150 बंगाली कारीगर जुटे हुए है। अयोध्या की तर्ज पर रामद्वार, सीताद्वार, लक्ष्मण द्वार, हनुमान द्वार भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 22 जनवरी को 300 ड्रोन आकाश में एकसाथ उड़ेंगे और हवा में राम मन्दिर की प्रतिकृति बनाएंगे। सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा हैं, जिसे तीन से चार किमी तक की दूरी से लोग देख सकेंगे।

ड्रोन शो होगा विशेष आकर्षण
श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट, नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं जयपुर व्यापार महासंघ की ओर सेे रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर प्रभु श्रीराम लला दीपोत्सव पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विशेष आकर्षण ड्रोन शो होगा। ट्रस्ट के एमएल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति होगी। रामनिवास बाग में कन्नौज के विशेष इत्र का छिड़काव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या सा सज रहा राजस्थान का यह शहर, मंदिर-चौपड़ हुए जगमग, बाजारों में रोशनी

लवाजमे के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा
जयपुर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि जो लोग अयोध्या नहीं जा सकेंगे। वे लोग 18 फीट ऊंची राम की प्रतिमा के दर्शन यहां कर सकेंगे। कार्यक्रम से पहले दोपहर बाहर बजे गलता गेट से लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण और सीता की सजीव झांकी सजाई जाएगी। शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए शाम पांच बजे अल्बर्ट हॉल पहुंचेगी। पुष्कर से आए 51 पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 11 हजार दीपों से महाआरती करेंगे।