24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Shri Ram Mandir: अयोध्या सा सज रहा राजस्थान का यह शहर, मंदिर-चौपड़ हुए जगमग, बाजारों में रोशनी

Ayodhya Shri Ram Mandir: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर में उत्सव सा माहौल है। शहर के मंदिर सजकर तैयार है। बाजारों में सजावट का काम आज पूरा हो जाएगा। आज शाम से शहर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है। वहीं घर—घर दीपदान शुरू हो चुका है।

3 min read
Google source verification
img20240121100806-01.jpg

जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर में उत्सव सा माहौल है। रामलला के स्वागत में गुलाबी नगरी को अयोध्या सा सजाया जा रहा है। शहर के मंदिर सजकर तैयार है। बाजारों में सजावट का काम आज पूरा हो जाएगा। आज शाम से शहर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है। वहीं घर—घर दीपदान शुरू हो चुका है।

मंदिरों में हवन—अनुष्ठान, हनुमान चालीसा पाठ शुरू
रामलला की प्राण—प्रतिष्ठा को लेकर शहर के मंदिर जगमग हो चुके है। प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, चांदपोल के श्रीरामचन्द्रजी मंदिर, आदर्श नगर का श्रीराम मंदिर, गोविंददेवजी मंदिर में रोशनी से जगमग हो रहे है। वहीं मंदिरों में हवन—अनुष्ठान, सुंदरकांड के पाठ, हनुमान चालीसा पाठ शुरू हो चुके है।

अखंड रामायण के पाठ शुरू
आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल है। महोत्सव के तहत आज मंदिर परिसर में अखंड रामायण के पाठ शुरू हुए। 11 ब्राह्मण बटुकों ने वेद पाठ शुरू किए। चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी मंदिर में आज दोपहर 3 बजे सामूहिक सुंदरकांड पाठ शुरू हो रहे है। मंदिर के युवाचार्य पं. योगेश शर्मा ने बताया कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दो दिवसीय आयोजन हो रहे है।

'एक शाम राम भक्त हनुमान के नाम'
आदर्श नगर के श्रीराम मंदिर में श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से श्रीराम मंदिर तक कलश यात्रा पहुंची। आज शाम 4.30 बजे से भजन संध्या होगी। शाम 5.30 बजे 'एक शाम राम भक्त हनुमान के नाम' कार्यक्रम में हनुमानजी की भक्ति और भगवान राम के प्रति प्रेम और समर्पण का गुणगान करेंगे। रात 8.30 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा और महाआरती होगी। जगतपुरा में रोहिणी नगर स्थित मंदिर से श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालु श्रीरामजी पताकाएं लेकर चल रहे थे, वहीं महिलाएं तुलसी पौधे लेकर चल रही थी।

चौपड़ व दरवाजे हुए रोशन
रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हैरिटेज नगर निगम की ओर से परकोटे के चांदपोल दरवाजा, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट सहित प्रमुख दरवाजों पर रोशनी की गई है। वहीं छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ व रामगंज चौपड़ को सजाया गया है। रामगंज चौपड़ पर आज महाआरती हो रही है।

सज गए बाजार, आज से रोशनी से जगमग
गुलाबी नगरी के बाजार सजकर तैयार हो गए है। चांदपोल बाजार और चौड़ा रास्ता के साथ एमआई रोड बाजार आज से रोशनी हो रही है। शाम होते ही बाजार रोशनी से जगमग हो उठेंगे। इन बाजारों में तीन दिन तक रोशनी रहेगी। शहर के बाजारों को दिवाली जैसा सजाया गया है। बाजारों को केसरियां रंग में रंगा गया है। त्रिपोलिया बाजार में राम दरबार सजेगा। वहीं जौहरी बाजार को आकर्षक सजावट की गई है। किशनपोल बाजार सहित बाहरी बाजारों को भी सजाया गया है। राजापार्क बाजार में आकर्षक सजावट की गई है।