24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार नि:शुल्क करा रही अयोध्या रामलला के दर्शन, पहली ट्रेन में 970 यात्री रवाना, जानें, कब जाएगी दूसरी ट्रेन

Ayodhya Ramlala Darshan: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसाल लिया है। सरकार ने रामलला के दर्शनों के लिए प्रदेश से 970 तीर्थ यात्रियों का पहला दल ट्रेन से रवाना किया। यात्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत नि:शुल्क यात्रा कर रहे है।

2 min read
Google source verification
सरकार नि:शुल्क करा रही अयोध्या रामलला के दर्शन, पहली ट्रेन में 970 यात्री रवाना, 5 फरवरी को जाएगी दूसरी ट्रेन

सरकार नि:शुल्क करा रही अयोध्या रामलला के दर्शन, पहली ट्रेन में 970 यात्री रवाना, 5 फरवरी को जाएगी दूसरी ट्रेन

जयपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसाल लिया है। सरकार ने रामलला के दर्शनों के लिए प्रदेश से 970 तीर्थ यात्रियों का पहला दल ट्रेन से रवाना किया। ये यात्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत नि:शुल्क यात्रा कर रहे है।

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए प्रदेश के 970 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का पहला दल रवाना हो गया है। राजधानी के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर मंत्री कुमावत ने रामभक्तों को अयोध्या की निशुल्क यात्रा कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल को धन्यवाद दिया। कुमावत ने कहा कि पांच सौ सालों के लंबे इंतजार और आंदोलन के बाद कोर्ट का फैसला मंदिर निर्माण के पक्ष में आया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ढाई साल के अल्प समय में ही राम मदिर की प्राण प्रतिष्ठा संभव हो सकी। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।

5 फरवरी को जोधपुर से दूसरी ट्रेन
देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि 5 फरवरी को जोधपुर से दूसरी ट्रेन रवाना होगी, जो मेड़ता सिटी होती हुई अयोध्या जाएगी। उन्होंने सभी यात्रियों को बधाई और शुभकामना दी। देवस्थान मंत्री ने ट्रेन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तीर्थयात्रियों से बात भी की।

यह भी पढ़ें : पानी में ये डालकर करें स्नान, मिलेगा अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य

बुजुर्गों को यह पहला मौका
देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत अयोध्या सर्किट योजना के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गों को यह पहला मौका मिला है। इस पांच दिवसीय यात्रा में बुजुर्गों को अयोध्या के रामलला के दर्शनों के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश तीर्थस्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। ट्रेन में एक मंदिर भी बनाया गया है, जिसमें बुजुर्ग कीर्तन और पूजा पाठ कर सकेंगे।