
Ayurveda colleges will be in 6 districts including Jaipur
Jaipur प्रदेश में जयपुर सहित 6 जिलों में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा से सबंधित महाविद्यालयों की स्थापना जल्द की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों में महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति जारी कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में आयुर्वेद पद्धति का रोल महत्वपूर्ण रहा है। अब आयुर्वेद विभाग में नई भर्तियों और महाविद्यालयों की स्थापना से इस पद्धति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगा। प्रदेश के जयपुर, कोटा, सीकर, बीकानेर व भरतपुर में राजकीय आयुर्वेद एवं योग व प्राकृति चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी। उदयपुर में राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए भी स्वीकृति दे दी गई है। महाविद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति के साथ 778 शैक्षणिक व अशैक्षणिक नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।
मेडीट्यूरिज्म केन्द्रों की होगी स्थापना
प्रदेश में मेडीट्यूरिज्म की अपार संभावनाओं को देखते हुए धार्मिक व पर्यटन स्थनों पर ऐसे केन्द्रों की जल्द ही स्थापना की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य से इन केन्द्रों की स्थापना के लिए वित्त विभाग से सैद्धांतिक सहमति भी प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीपीआर बनाकर इस केन्द्रों को विकसित करने की दिशा में कार्य को किया जाएगा।
Published on:
09 Jun 2021 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
