28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मिली नई प्रजाति की खूबसूरत बैबलर चिड़िया

  राजस्थान की समृद्ध जैव विविधता (Biodiversity) में एक और नया नाम और जुड़ गया है. यह नाम है चिड़िया की नई प्रजाति बैबलर चिड़िया (Babbler bird). उदयपुर में इस चिड़िया की खोज की गई है. यह एक छोटा रेजीडेंट पक्षी पफ थ्रोटेड बैबलर है. इसका वैज्ञानिक नाम पेलोर्नियस रूफीसेप्स (Paleornius ruficeps) है. उदयपुर जिले में स्थित फुलवारी की नाल वन्यजीव अभयारण्य के गामड़ा की नाल में यह नई प्रजाति की चिड़िया मिली है.

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 27, 2020

rakhi_bablor_bird_thumb.jpg


एक नई प्रजाति की बैबलर चिडिय़ा की खोज के रूप में प्रदेश की समृद्ध जैव विविधता में हाल ही में एक नया नाम और जुड़ गया है और इसका श्रेय उदयपुर को जाता है। खोजा गया यह एक छोटा रेजीडेंट पक्षी पफ थ्रोटेड बैबलर है, जिसका वैज्ञानिक नाम पेलोर्नियस रूफीसेप्स है।
उदयपुर जिले में स्थित फुलवारी की नाल वन्यजीव अभयारण्य के गामड़ा की नाल में यह नई प्रजाति की चिडिय़ा मिली है। इसकी प्रदेश के ख्यातनाम पर्यावरण वैज्ञानिक और टाइगर वॉच के फील्ड बॉयोलोजिस्ट डॉ. धर्मेन्द्र खण्डाल, दक्षिण राजस्थान में जैव विविधता संरक्षण के लिए कार्य कर रहे पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. सतीश शर्मा व हरकीरत सिंह संघा ने लगाया है। इस नई उपलब्धि पर इंडियन बड्र्स के अंक 16 के भाग 5 में विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।
ऐसा होता है यह पक्षी
उदयपुर के पक्षी विज्ञानी डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि यह एक वेबलर वर्ग का सदस्य है। जिसकी चोंच एवं पैर ललाई लिए हुए हल्के गुलाबी होते हैं। सिंर का रंग हल्का चॉकलेटी तथा पीठ का रंग हल्का काला, गला एकदम सफेद तथा छााती पर टूटती गहरी धारियां होती हैं। आंख के ऊपर सफेद रंग की धारी काली लंबी होकर पीछे गर्दन तक फैली रहती है। यह जोड़े या छोटे दलों में रहकर जंगल में नीचे गिरी पड़ी पत्तियों के झुरमुट में भूमि पर पड़े कीडे.मकौड़े खाती है। इस प्रकार की प्रजाति गुजरात के विजयनगर स्थित पोलो फॉरेस्ट में मिली है।
यह बैबलर प्रजाति भारत के सतपुड़ा बिहार एवं उडीसा के पठारी क्षेत्र, पूर्वी एवं पश्चिमी घाट के क्षेत्रए राजमहल पहाडिय़ा मध्य पश्चिमी बिहार, केरल के पलक्कड पालघाट क्षेत्र, चितेरी पहाडिय़ां आदि क्षेत्रों में पाई जाती है। राज्य में पहली और नई खोज के लिए स्थानीय पक्षी प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।