अजमेर रोड स्थित रजनी विहार के पार्क का बुरा हाल है। बरसात में जलभराव हो जाता है और कई दिन तक भरा रहता है। जेडीए और निगम में शिकायत करने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों ने अपने स्तर पर पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया।
विकास समिति के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि पार्क में जलभराव होने से करंट का डर बना रहता है।
स्थानीय निवासी अशोक गौतम ने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है। कई बार जेडीए में शिकायत कर चुके , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पानी भरने से बोरिंग भी चालू नहीं कर पाते। आपूर्ति ठप हो जाती है।