20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सुबह-सुबह आई बुरी खबर…दूल्हे के दो भाईयों की मौत से खुशियां गम में बदली

राजस्थान में दोपहर बारह बजे तक की प्रमुख घटनाएंजयपुर। राजस्थान में गुरुवार दोपहर बारह बजे तक कई घटनाएं हुई है। इसमें सबसे दुखद खबर यही है कि बाड़मेर इलाके में दूल्हे के दो भाईयों की मौत से खुशियां गम में बदल गई है। इधर जोधपुर में पानी के टैंकर में करंट दौड़ गया। वहीं अलवर […]

जयपुर

Rajesh Dixit

Jul 06, 2024

राजस्थान में दोपहर बारह बजे तक की प्रमुख घटनाएं
जयपुर। राजस्थान में गुरुवार दोपहर बारह बजे तक कई घटनाएं हुई है। इसमें सबसे दुखद खबर यही है कि बाड़मेर इलाके में दूल्हे के दो भाईयों की मौत से खुशियां गम में बदल गई है। इधर जोधपुर में पानी के टैंकर में करंट दौड़ गया। वहीं अलवर जिले में एक युवक का शव मिला है। अब जानिए बारह बजे तक राजस्थान के प्रमुख समाचार…।

बाड़मेर में जीप- एसयूवी में भिड़ंत
-जीप सवार दूल्हे के 2 भाईयों की मौत
-घर में शादी की खुशियां गम में बदली
-सनावड़ा सरहद के पास की घटना
-दूल्हे समेत 6 लोग घायल
-गंभीर घायल 2 लोग जोधपुर रैफर
…………………………………………………………

जैसलमेर जिले में सडक़ हादसा
-ट्रक ने चरवाहे समेत भेड़ों को कुचला
-देवीकोट क्षेत्र में सागाना के पास की घटना
-ट्रक समेत चालक मौके से भागा
……………………………………………….

जोधपुर जिले के आगोलाई से खबर
पानी के टैंकर में दौड़ा करंट
हाईटेंशन बिजली तार छूने से हादसा
दुगर ग्राम पंचायत पर सुबह की घटना
टैंकर चालक करंट लगने पर उछलकर गिरा
चालक के सिर में चोट, हालत गंभीर

………………………..
बीसलपुर बांध में आधा मीटर बढ़ा जलस्तर
पिछले 48 घंटे में 52 सेमी बढ़ा जलस्तर
सुबह बांध का जलस्तर 310.15 आरएल मीटर
बांध के कैचमेंट एरिया में 141 मिमी बारिश दर्ज

……………………………….
जयपुर समेत प्रदेशभर में मानसून मेहरबान
21 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट
…………………………………………………

कोटा जिले में मेघ जमकर मेहरबान
प्रदेश का मध्य प्रदेश से संपर्क कटा
इटावा स्टेट हाईवे 70 पर आवागमन बाधित
खातोली पार्वती नदी पुल पर दो फीट चादर
कोटा- श्योपुर- ग्वालियर मार्ग बाधित
चंबल, कालीसिंध नदी में पानी की आवक तेज
…………………………………………………
लोकसभा अध्यक्ष बिरला का कोटा- बूंदी दौरा
सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे बूंदी
हिण्डोली राजकीय महाविद्यालय से स्वागत यात्रा
हिण्डोली से सडक़ मार्ग से जाएंगे कोटा
बूंदी और तालेड़ा में भी स्वागत कार्यक्रम
…………………………………………………

अलवर जिले के बहरोड़ से खबर
सदर थाना इलाके में युवक का शव मिला
भीटेड़ा में सडक़ पर शव मिलने से सनसनी
हत्या का संदेह, पुलिस जांच में जुटी

…………………………………………………

झगड़ा सुलझाने गए सब्जी विक्रेता की हत्या
जयपुर में झोटवाड़ा इलाके की घटना
गाड़ी चढ़ाकर हत्या का आरोप
दादी का फाटक क्षेत्र में बाजार बंद
घटना से रोष, व्यापारी धरने पर बैठे