
एसएमएस स्टेडियम में हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता, 700 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे प्रतियोगिता में भाग
जयपुर। राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। ओ एन दीक्षित मेमोरियल जयपुर जिला विंटर बैडमिंटन प्रतियोगित आयोजित कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता में अंडर 11 ,अंदर 13 ,अंदर 13 ,अंदर 17, अंदर-19 के खिलाड़ियों के करीब 210 मैच सोमवार को खेले गए। प्रतियोगिता सचिव अतुल गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में 11 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के लगभग 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिला एकल अंडर-19 के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को आराध्या जोधा ने श्रेयाती गुप्ता को 21-10,21-9, से हराकर सेमीफाइनल प्रवेश किया।
अन्य क्वार्टर फाइनल में कनक कूलवाल ने 21- 15, 21- 16 से भूमि शेखावत को, तनीषा यादव ने शिवानी शर्मा को तीन गेमों में 21- 19, 6 -21 ,6- 21तथा पायल शर्मा ने शिवानी शर्मा को 21 -6 ,21 — 3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं लड़कियों के अंडर 17 एकल में आराध्या जोधा, तनीषा चौधरी ,भूमि शेखावत व तनीषा यादव सेमीफाइनल में पहुंची तथा लड़कियों के अंदर 11 में रिद्दी सेतिया, अन्वी सोनी, नितिशा गौड़, पदमजा सिंह भी सेमीफाइनल में पहुंची। इस दौरान डॉक्टर पुनीत भार्गव, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत, पंकज दीक्षित व अन्य मौजूद रहें।
Published on:
27 Dec 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
