29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को दिया बगरू प्रिंट का दुपट्टा तो जताई 450 साल पुरानी हाथ ठप्पा छपाई देखने की इच्छा

बगरु में ब्लॉक प्रिंटिंग करीब साढ़े चार सौ से पांच सौ साल से की जा रही है, जिसमें करीब 20 से 25 हजार लोग इस रोजगार से जुड़े हुए हैं। जिसमें नेचुरल ठप्पा छपाई प्रिंटिंग तथा कपड़ा डाई के विषय में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बताया। जिससे वे काफी प्रभावित हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को दिया बगरू प्रिंट का दुपट्टा तो जताई 450 साल पुरानी हाथ ठप्पा छपाई देखने की इच्छा

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को दिया बगरू प्रिंट का दुपट्टा तो जताई 450 साल पुरानी हाथ ठप्पा छपाई देखने की इच्छा

जयपुर। राजभवन जयपुर में प्रवास के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) से बगरू कस्बे के पद्मश्री रामकिशोर छीपा डेरावाला ने शिष्टाचार कर स्वागत करते हुए बगरू हाथ ठप्पा छपाई के बारे में विस्तृत अवगत करवाया। इस दौरान पद्मश्री रामकिशोर डेरावाला व उनके पोत्र अरविंद डेरावाला ने बताया कि वह दोनों राजभवन जाकर प्रवास पर आए हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार करते हुए उनका बगरु प्रिंट का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान बैठकर चर्चा करते हुए बगरू में हो रही परंपरागत छपाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बगरु में ब्लॉक प्रिंटिंग करीब साढ़े चार सौ से पांच सौ साल से की जा रही है, जिसमें करीब 20 से 25 हजार लोग इस रोजगार से जुड़े हुए हैं। जिसमें नेचुरल ठप्पा छपाई प्रिंटिंग तथा कपड़ा डाई के विषय में बताया। जिससे वे काफी प्रभावित हुए। इस दौरान उनको बगरू में आमंत्रण के लिए कहे जाने पर उन्होंने खुश होकर जल्द पत्नी के साथ बगरू हाथ ठप्पा छपाई को देखने की इच्छा जाहिर की।