
बाल साहित्य अकादमी सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा को 'नरपतसिंह सांखला पुरस्कार'
जयपुर। राजस्थानी-हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार और ख्यातनाम शिक्षाविद् स्वर्गीय नरपतसिंह सांखला की स्मृति दिया जाने वाला 'नरपतसिंह सांखला हिन्दी कहानी पुरस्कार' जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र मोहन शर्मा को उनकी चर्चित कहानी संग्रह 'मन के सबरंग' के लिए दिया जाएगा। संस्थान के संस्थापक समन्वयक संस्कृतिकर्मी संजय सांखला ने बताया कि स्वर्गीय सांखला की स्मृति में स्थापित इस दूसरे राज्य स्तरीय पुरस्कार के निर्णायक डूंगरगढ़ के वरिष्ठ आलोचक डॉ. मदन सैनी, पाली सोजत के वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत और जोधपुर के वरिष्ठ कहानीकार वाजिद हसन काजी रहे।संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि-कथाकार कमल रंगा ने बताया कि राजेन्द्र मोहन शर्मा ने हिंदी की कई चर्चित पुस्तकों के साथ आपने राजस्थानी लोक कथाओं की रचना भी की है। साहित्य की अन्य विधाओं और समसामयिक विषयों पर भी राजेंद्र मोहन शर्मा लगातार सृजन करते रहे हंै। साथ ही अउनकी रचनाएं प्रतिष्ठित राज्य और देश की पत्र-पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होती रही है। राजेंद्र को नेपाल और भारत सरकार की ओर से संयुक्त रूप से प्रदत साहित्य रत्न पुरस्कार मिला हुआ है।
Published on:
19 Jun 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
