13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स अस्थिर बाजार में मददगार

बाजार की मंदी के प्रभाव से सुरक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स अस्थिर बाजार में मददगार

जयपुर. बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (बैफ) नए निवेशकों एवं पारंपरिक निवेशकों के लिए बाजार के स्तर व मूल्यांकनों की फिक्र किए बिना बाजार में उतरने के लिए श्रेष्ठ योजनाएं हैं। एडेलवाईस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक ओपन-एंडेड डाइनामिक एस्सेट एलोकेशन फंड है, जिसका उद्देश्य कम अस्थिर ईक्विटी लिंक्ड रिटर्न निर्मित करना है। इसका उद्देश्य प्रोसाईक्लिकल ईईएचआई मॉडल के आधार पर तेज बाजार के उछाल का लाभ संचित करना और बाजार की मंदी के प्रभाव से सुरक्षा प्रदान करना है। ईबीएएफ शुद्ध ट्रेंड पर आधारित एस्सेट एलोकेशन के दृष्टिकोण का पालन करने वाला एकमात्र फंड है। रोहित कुमार, सीएफपी, फाउंडर, विराट फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि एडेलवाईस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक अद्वितीय प्रस्तुति है, जिसका उद्देश्य निवेशक के पोर्टफोलियो में दृढ़ मूल्य का निर्माण करना है। यह फंड एक दशक से ज्यादा समय से मौजूद है और मूल्य प्रदान करने के लिए काफी कठोर निवेश प्रक्रिया का पालन करता है। इसका उद्देश्य मॉडल पर आधारित दृष्टिकोण का पालन कर कम अस्थिर ईक्विटी लिंक्ड रिटर्न निर्मित करना और बाजार की स्थितियों के आधार पर ईक्विटी और डेब्ट में पोर्टफोलियो को परिवर्तित करना है। इसका लक्ष्य 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच ईक्विटी एक्सपोजर बनाकर रखना है। जब बाजार ऊपर की ओर जाता है, तब यह फंड ईक्विटी में ज्यादा निवेश करता है और जब बाजार नीचे जाता है, तब ईक्विटी में कम निवेश करता है।

पिछले दो साल सबसे ज्यादा अस्थिर रहे, लेकिन फिर भी भारतीय ईक्विटीज़ के लिए लाभदायक रहे। इस संपूर्ण अवधि में एडेलवाईस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड समय की कसौटी पर खरा उतरा और यह निवेशकों के लिए एक मुख्य समाधान के रूप में उभरा, जो इस तरह के अस्थिर समय को आसानी से पार करना चाहते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग