7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले: केन्द्र सरकार का तोहफा, राजस्थान के गांवों में बनेंगे 3 लाख 41 हजार मकान

Rising Rajasthan Summit:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 2027 तक राजस्थान को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 11, 2024

जयपुर। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राजस्थान में 3,41,620 आवासों का निर्माण होगा, जिसमें लगभग 4,099 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों और किसानों को आवासीय सहायता प्रदान करने के लिए है।

भारत को ‘फूड बास्केट ऑफ वर्ल्ड ’ बनाने की तैयारियां तेज

जेईसीसी में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में ‘एग्री बिजनेस इनोवेशन्स मूविंग अप द वैल्यू चेन’ सेक्टोरल सेशन को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि भारत को ‘फूड बास्केट ऑफ वर्ल्ड ’ बनाने के लिए केंद्र सरकार की छह-सूत्रीय रणनीति तैयार है। उन्होंने बताया कि 109 नई बीज प्रजातियां विकसित की गई हैं, जो किसानों की पैदावार को बढ़ाने में सहायक होंगी।

यह भी पढ़ें: बल्ले-बल्ले: झोली भरकर आ रहा निवेश, राजस्थान को मिली 30,000 करोड़ की सौगातें, जानें क्या हैं ये 9 बड़ी परियोजनाएं

2027 तक राजस्थान को बिजली उत्पादन में बनेगा आत्मनिर्भर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 2027 तक राजस्थान को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगी। पानी और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही निवेशकों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लो आ गई खुशखबरी: राजस्थान में 2000 मेगावाट के सोलर पार्क को मिली मंजूरी

चार महत्वपूर्ण घोषणाएं और प्रोत्साहन

1-श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना: मिलेट्स के उत्पादन और प्रचार-प्रसार के लिए नई एजेंसी बनाई जा रही है।

2-आधुनिक बुनियादी ढांचा: वेयरहाउस और कोल्ड चेन सुविधाओं का विकास जारी है।

3-कृषि क्षेत्र में निवेश: अब तक 58,000 करोड़ रुपए के 2,506 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

4-विशेष रियायतें: राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम 2024 के तहत कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्रोत्साहन।