scriptमंत्री बामनिया को नहीं सूझा जवाब, आसन को तल्ख लहजे में समझाना पड़ा सवाल | bamaniya fails to reply a question about corruption in ashram hostels | Patrika News

मंत्री बामनिया को नहीं सूझा जवाब, आसन को तल्ख लहजे में समझाना पड़ा सवाल

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2020 04:03:06 pm

Submitted by:

Pankaj Chaturvedi

सरकार नहीं बता पाई एसीबी जांच में फंसी संस्था को क्यों दिया छात्रावास का जिम्मा, शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी जोशी ने दी सरकार को नसीहत
 

rajasthan assembly

मंत्री बामनिया को नहीं सूझा जवाब, आसन को तल्ख लहजे में समझाना पड़ा सवाल

जयपुर. विधानसभा में मंगलवार को प्रश्रकाल के दौरान कई मंत्री सवालों में उलझ गए। आश्रम छात्रावासों के बारे में कांग्रेस के मुरारी लाल के सवाल पर जनजातीय क्षेत्र विकास राज्य मंत्री अर्जुन लाल बामनिया जवाब नहीं दे पाए। बार-बार मंत्री के संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने के बाद विधानसभाध्यक्ष सी.पी.जोशी को तल्ख लहजे में सवाल समझाना पड़ा। इधर, अनूपगढ़ के सरकारी कॉलेज को लेकर भाजपा सदस्य संतोष के सवाल पर बात प्रदेश में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों तक पहुंची तो अध्यक्ष को पदों पर कार्यव्यवस्था के लिए सरकार को नसीहत देनी पड़ी। अध्यक्ष ने कहा कि 70 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में शिक्षक नहीं है, जबकि जिला मुख्यालयों पर 90 प्रतिशत पद भरे हुए है। शिक्षकों की कमी है तो सरकार उपलब्ध शिक्षकों में से ही तर्कसंगत तरीके से नियुक्ति करे।
तीन बार एक सवाल, जवाब नहीं

जनजाति क्षेत्रों में आश्रम छात्रावासों के एनजीओ के जरिए संचालन के सवाल पर बामनिया ने कहा कि छात्रावासों में 7-7 महीने से रसाइयों को भुगतान नहीं हो रहा था। उदयपुर की स्वच्छ संस्था को सिर्फ कार्य व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कुछ शिकायतों पर स्वच्छ संस्था से संबंधित दस्तावेज चाहे थे, जो दे दिए गए हैं। इस पर मुरारी लाल ने कहा कि जिसकी जांच एसीबी में चल रही है, उसे जिम्मा क्यों दिया गया। क्या दस्तावेज एसीबी को दिए हैं, यह सरकार बताए। इस पर बामनिया ने कहा कि छात्रावास की देखरेख का जिम्मा दिया है। मुरारी लाल ने फिर एसीबी जांच का सवाल पूछा तो फिर से बामनिया ने फिर से कहा कि …सुपरविजन का काम दिया है। इस पर आसन ने तल्ख लहजे में मंत्री को कहा कि आप खुद मान रहे हैं कि एनजीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत है। सदस्य पूछ रहे हैं कि फिर उसी को क्यों जिम्मा दिया? आसन के लगातार दो बार बात दोहराने के बावजूद बामनिया संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और सिर्फ इतना बोले कि दुबारा दिखवा लेंगे।
रेशनलाइज कर भेजें शिक्षक

अनूपगढ़ के सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय मेें रिक्त पदों के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जबाव दिया तो नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सवाल उठाया कि कॉलेज में शिक्षकों के 10 में पांच ही पद भरे हैं। अशैक्षणिक कर्मचारियों में भी 11 में सिर्फ 2 ही कार्यरत हैं। सात लोगों से कैसे कॉलेज चलेगा। क्या हम सरकारी कॉलेजों को कमजोर कर निजी संस्थाओं को बढ़ावा देना चाह रहे हैं। इस पर मंत्री ने भर्तियां प्रकियाधीन होने की बात कही तो विधानसभाध्यक्ष जोशी ने कहा कि मंत्री इस बारे में सोचें। उपलब्ध शिक्षकों को ‘रेशनलाइज’ करें। जहां अधिक शिक्षक हैं, वहां से उन कॉलेजों में भेजें, जहां एक भी शिक्षक नहीं है।
मुख्यमंत्री मौजूद, मंत्री आए लेट

विधायी कार्य में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले प्रश्रकाल के दौरान सदन में बुधवार को अजीब स्थिति दिखाई दी। समय की पाबंदी दिखाते हुए स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रश्रकाल शुरू होते ही सदन में आ गए। लेकिन उनके आस-पास अधिकतर मंत्रियों की सीटें खाली ही रहीं। इसके बाद धीरे-धीरे मंत्री कार्यवाही के बीच में अपनी सीटों पर आकर बैठने लगे। इस बीच, करीब आधे घंटे का प्रश्रकाल बीत चुका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो