
पिस्टल की नोक पर लूट करने वाला बंजारा गिरोह पकड़ा
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पिस्टल के दम पर लूट, नकबजनी व चोरी की पांच दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाली बंजारा गिरोह के चार बदमाशों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक बालअपचारी को भी निरुद्ध किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल, देशी कट्टा, कारतूस, भारी मात्रा में लूटे गए मोबाइल व दो बाइक बरामद की हैं।
डीसीपी (साउथ) मनोज कुमार ने बताया कि बंजारा गिरोह के बदमाश राजेन्द्र गुर्जर (18) निवासी ग्राम जोधपुरिया निवाई सदर टोंक, ईनुष खान (21) निवासी नवला पचौकरा फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश हाल ललवाडी दतवास टोंक, मजीद (22) व सलमान उर्फ फौजी (24) निवासी पटेल टी बी बंजारा की ढाणी ललवाडी दतवास टोंक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरोह में शामिल एक बालअपचारी को भी निरूद्ध किया है।
पिस्टल दिखाकर करते थे लूटपाट-
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि मंगलवार रात को सीतापुरा रीको एरिया में एक राहगीर से पिस्टल के दम पर मोबाइल व नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद उसके सिर पर पिस्टल का वार कर घायल कर गिरोह के बदमाश भाग गए। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर गिरोह के बदमाशों को धर-दबोचा। उनके कब्जे से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक कारतूस, चोरी की 2 बाइक, 2 दर्जन लूट के मोबाइल बरामद किए गए है। पूछताछ में गिरोह ने जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षैत्रो में पिस्टल के दम पर राहगीरों से रात्रि के समय मोबाईल लूट, नकबजनी, चोरी, बाइक चोरी करने की करीब 5 दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया हैं।
Published on:
09 Dec 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
