
बैंक लूट के दौरान गोली लगने वाले कर्मचारी नरेंद्र सिंह को किया गया डिस्चार्ज
जयपुर। राजधानी जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट से बचाने वाले और गोलीबारी में घायल नरेंद्र सिंह शेखावत को आज मणिपाल अस्पताल से डिस्चार्ज से कर दिया गया है।हॉस्पिटल जयपुर के डारेक्टर रंजन ठाकुर ने बताया की 50 वर्षीय नरेन्द्र को 23 फरवरी को गंभीर घायल अवस्था में हॉस्पिटल मे लाया गया था।
लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ प्रशांत गर्ग ने बताया की मरीज के आने बाद हमने देखा की उनके पेट व छॉती में गोलियॉ लगी है और बहुत ज्यादा खूंन निकल रहा है व उनको सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है। इन सबको देखकर हॉस्पिटल की ईमरजेंसी टीम ने उनके लाईफ सेविंग मेजर्स पर लिया व सीटी स्केन के साथ कुछ जरुरी जॉचें करवाई व उनको खूंन चढाया गया। सीटी स्केन से पता चला की उनकी बडी ऑत व किडनी डेमेंज हो गई व साथ ही में डायफ्रम फेफडे की झिल्ली भी फट गई है। टीम के द्वारा आगे ऑपरेशन करके बडी ऑत व डायफ्राम को रिपेयर किया गया व किडनी में गोली लगने के कारण एक किडनी को निकाला गया। डिस्चार्ज के दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से नरेंद्र सिंह का स्वागत और सम्मान किया गया।
अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने बैंक लूट की घटना को विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान बदमाशों ने उन पर तीन बार फायरिंग की। जिसमें वह घायल हो गए। इस दौरान नरेंद्र सिंह के बेटे ने कहा कि वह भी अपने पापा की तरह काम करना चाहता है। वह एयरफोर्स में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता है।
Published on:
04 Mar 2024 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
