
कोटपूतली-बहरोड़. जिलेभर में पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बानसूर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृत्ताधिकारी दशरथ सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और ढ़ाणी हरजीका मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी पवन सैनी पुत्र महेंद्र सैनी(21वर्ष )निवासी हमीरपुर, थाना हरसौरा को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आया और इसका इस्तेमाल किस मकसद से किया जाना था।
अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अवैध हथियारों की तस्करी व उपयोग पर रोक लगाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Updated on:
05 Feb 2025 02:12 pm
Published on:
05 Feb 2025 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
