19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video : साहब ने लगवाई दौड़ तो थानेदारों के छूटे पसीने, आधे में ही हांफे

परेड के बाद थानेदारों से लगवाई दौड़, तोंद कम करने की हिदायत

Google source verification

वरुण भट्ट / बांसवाड़ा. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता का बांसवाड़ा प्रवास का दूसरा दिन जिले के थानेदारों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं रहा। पुलिस लाइन में सलामी में शरीक हुए थानेदारों को पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड के चक्कर लगाने पड़ गए। फिटनेस के नाम पर साहब के फरमान ने बांसवाड़ा पुलिस के अधिकारियों की सेहत और फिटनेस की पोल खोलकर रख दी। एक दो थानेदारों को छोड़ अधिकांश ने ग्राउंड का एक चक्कर लगाने में ही पसीने छोड़ दिए और हांफने लगे।

 

आदेश दो चक्कर का, रुकवाया एक पर ही

दरअसल, हुआ यूं कि सलामी लेने के बाद एडीजीपी गुप्ता जब थानेदारों के पास पहुंचे तो अधिकांश थानेदारों के निकले पेट देख सवाल खड़े किए और फिट रहने की बात कही। साथ ही थानेदारों को ग्राउंड के दो-दो चक्कर लगाने के निर्देश दिए। लेकिन बाद में एक चक्कर लागने के बाद ही थानेदारों को रुकने के लिए कह दिया। अब यह निर्णय थानेदारों की हालत देख लिया या किसी और वजह से ये तो एडीजीपी साहब ही जाने। लेकिन ग्राउंड के इस एक चक्कर ने पुलिस की तन्दुरुती की पोल खोल कर रख दी।

 

अलग खड़ा किया थानेदारों

ग्राउंड के चक्कर लगाने के दौरान एडीजीपी ने खुद निगरानी रखी और लेट आने वाले थानेदारों को अलग कतार में खड़ा कर दिया। इस दौरान उन्होने हांफते और धीमे आने वाले थानेदारों को दूर से अलग खड़ा होने के निर्देश दिए और उनके पास जाकर पेट कम करने के निर्देश दिए। साथ ही बांसवाड़ा एसपी रावत को भी निगरानी रखने को कहा।