7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BAP विधायक के रिश्वतकांड में ACB को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख रुपए बरामद; मिली 2 दिन की रिमांड

राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी के विधायक के रिश्वत लेने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।

2 min read
Google source verification
BAP MLA bribery Scandal

BAP MLA bribery Scandal

BAP MLA bribery Scandal: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जयपुर टीम ने रविवार को बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जिसके बाद एसीबी ने आज विधायक को कोर्ट में पेश किया। जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूछताछ के लिए विधायक की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने विधायक और उसके चचेरे भाई को दो दिन की रिमांड पर सौंप दिया। एसीबी अब दोनों को सात मई को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, एसीबी ने पैसे लेकर फरार होने वाले व्यक्ति को 20 लाख रुपए समेत गिरफ्तार कर लिया है।

एसीबी ने रविवार को भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को जयपुर के ज्योतिनगर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। वहीं, कल शाम को एसीबी ने विधायक के गनमैन, ड्राइवर, ऑफिस वर्कर और सोशल मीडिया देखने वालों से पूछताछ की। हालांकि सभी ने पैसा लेकर भागे व्यक्ति के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया था।

ACB ने ऐसे बुना जाल

एंटी करप्शन ब्यूरो ने डीजी रवि प्रकाश महरेड़ा ने बताया कि परिवादी ने हमें 4 अप्रैल को एप्रोच किया था। हमारे संपर्क में परिवादी आया तो हमने कहा कि जो मांगे वो दो। शुरुआत तो 10 करोड़ हुई थी, लेकिन परिवादी बात करके विधायक को ढ़ाई करोड़ पर ले आया। टुकड़ो में रुपए देने की बात हुई थी। परिवादी ने पहली किश्त बांसवाड़ा जाकर एक लाख रुपए दिए। विधायक ने उनके बारे में विधानसभा में प्रश्न लगाए है। प्रश्न लगाने के एवज में ढाई करोड़ रुपए में डील हुई थी।

दूसरी किश्त के लिए परिवादी ने विधायक को जयपुर आने के लिए कहा। विधायक तैयार नहीं थे, लेकिन लालच के चलते जयपुर आए गए। हमारी टीम ने विधायक आवास पहुंचकर कार्रवाई की। हमारी टीम पहुंची तब तक कैश लेकर उनका आदमी फरार हो गया। हमने विधायक के हाथ धुलवाए, उसमें उनके हाथों में कलर आया है। विधायक ने पैसों को छुआ और गिना भी था। वीडियो में परिवादी नोट गिना रहा है और विधायक बैग लेकर निकलते दिख रहे हैं।

कुछ साजिश का हिस्सा लग रहा है- डोटासरा

वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि 'ये स्टडी वाला केस बन गया है, सवाल बहुत पहले लगाए हुए थे। सरकार ने जवाब दे दिया, सरकार ने कोई अवैध खनन नहीं माना, कोई कार्रवाई नहीं की। फिर भी कोई ढाई करोड़ दे रहा है। ये कुछ साजिश का हिस्सा लग रहा है।'

यह भी पढ़ें : 4 अप्रैल से ACB के रडार पर थे MLA, विधायक ने कैश को छुआ… हाथ धुलवाए तो आया कलर


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग