
Baran जिला प्रमुख हार मामला, Mla Pratap Singh Singhvi ने दिया जांच समिति सदस्य पद से Resign
जयपुर।
बारां जिला परिषद में बहुमत होने के बावजूद भाजपा का जिला प्रमुख नहीं बनने का मामला गर्माता जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों ही नेता संबंधित पक्ष से बात कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे।
मगर मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। बारां प्रभारी वासुदेव देवनानी ने भी मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को भी सदस्य बनाया गया था, लेकिन सिंघवी ने जांच समिति सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि जिला परिषद में हुई क्रॉस—वोटिंग को लेकर एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति क्रॉस वोटिंग किसने और क्यों की, इस संबंध में जानकारी जुटाएगी। मगर जांच से पहले ही कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं ने वातावरण को बिगाड़ दिया है। मेरा निर्वाचन क्षेत्र भी इसी जिले में आता है, इसलिए मेरा इस समिति में रहना सही प्रतीत नहीं होता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और प्रदेश नेतृत्व को समिति सदस्य बनाने के लिए कृतज्ञता भी ज्ञापित की।
आपको बता दें कि बारां जिला परिषद में भाजपा के पास बहुमत था, लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी जिला प्रमुख बन गई। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। इस तोड़फोड़ पर सभी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। जल्द ही प्रदेश नेतृत्व को भी मामले को लेकर रिपोर्ट पेश की जाएगी।
Published on:
28 Dec 2021 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
