13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैसी के बिना उतरी बार्सिलोना…

दोस्ताना मुकाबले में जुवेंतस को 3-0 से हराया... डीपे, ब्रैथवेट और पुइग ने दागे गोल

less than 1 minute read
Google source verification
मैसी के बिना उतरी बार्सिलोना...

मैसी के बिना उतरी बार्सिलोना...

बार्सिलोना। स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी के बिना खेले गए अपने पहले मुकाबले में एफसी बार्सिलोना ने जुवेंतस को जोआन गाम्पेर ट्रॉफी के वार्षिक दोस्ताना मैच में रविवार को 3-0 से हराया। जोहान क्रूफ स्टेडियम में खेले गए मैच में बार्सिलोना की ओर से मेमफिस डीपे ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद मार्टिन ब्रैथवेट ने 57वें मिनट में दूसरा गोल कर बढ़त हासिल की। अंत में रिकी पुइग ने 92वें मिनट में गोल कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
पूरे मैच के दौरान मेजबान ने आक्रामक रूख अपनाया और प्लेंटी ऑफ मूवमेंट तथा स्मार्ट पास के जरिए मैच पर पकड़ बनाए रखी। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने 44वीं बार तथा लगातार नौंवें साल जोआन गाम्पेर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच शुरू होने से कुछ घंटे पर प्रेस कांफ्रेंस में मैसी को विदाई दी गई। बार्सिलोना के साथ नए करार पर सहमति नहीं बनने के कारण मैसी ने 21 साल इस क्लब के साथ अपनी राहें जुदा कर ली हैं। मैसी के जाने का मतलब है कि उनके और क्रिस्टिनो रोनाल्डो के बीच मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। मैसी के बाद का जीवन बार्सिलोना के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि वह 15 अगस्त को अपने पहले ला लीगा मैच में रियल सोसिएदाद की मेजबानी करेंगे।