
कॉलेज परिसर में नंगे तार ने ली युवक की जान, डायरेक्टर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में कॉलेज परिसर में नंगा तार पड़ा होने की वजह से एक युवक की मौत का मामला सामने आया हैं। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में हाथरस (उ.प्र) निवासी विजेन्द्र सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनका बेटा विपिन छह सात साल से एलएमएनआईटी कॉलेज के कैटीन में रसोई हेल्पर का काम करता था। 23 सितंबर को तीन बजे बेटे के साथ काम करने वाले शीलेन्द्र ने फोन कर बताया कि आपके बेटे की बिजली करंट लगने से मौत हो गई है। इस पर वह अस्पताल पहुंचे तो कॉलेज के अन्य लोगों ने उन्हें बताया कि एलएमएनआईटी परिसर के अंदर बिजली के नंगे तार पड़े हुए थे। जिसके कारण आपके बेटे को बिजली का करंट लग गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बेटे की मौत एलएमएनआईटी कॉलेज प्रशासन के डायरेक्टर राहुल बनर्जी और कैन्टीन ठेकेदार रवि रंजन द्वारा कॉलेज परिसर में बिजली के नंगे तार छोड़ने की वजह से बर्ती गई लापरवाही के कारण हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Published on:
25 Sept 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
