18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: 40 हजार अकाउंट चलेंगे एक खिड़की से

बरकत नगर दादु दयाल मार्ग स्थित पोस्ट ऑफिस बुधवार को हनुमान जी की बगीची में टोंक रोड़ पर शिफ्ट कर दिया गया  । पोस्ट ऑफिस के शिफ्टिंग का स्थानिय लोगों ने खासा विरोध जताया और इसे यथा स्थान पर रखने की  अपील की ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Jul 01, 2015

post office

post office

बरकत नगर दादु दयाल मार्ग स्थित पोस्ट ऑफिस बुधवार को हनुमान जी की बगीची में टोंक रोड़ पर शिफ्ट कर दिया गया । पोस्ट ऑफिस के शिफ्टिंग का स्थानिय लोगों ने खासा विरोध जताया और इसे यथा स्थान पर रखने की अपील की ।

इधर डाक विभाग ने शिफ्टिंग की वजह भवन मालिक द्वारा दिया गया लीज का समय पुरा होना बताया गया । वहीं नया स्थान पोस्ट ऑफिस चलाने के लिहाज से बेहद छोटा है । यहां न तो बैठने की वयवस्था है ना ही अकाउंट से जुडी फायलों को सही सलामत रखने की ।

स्टाफ की माने तो ऑफिस में करीब चालीस हजार अकाउंट संचालित किए जा रहे है । खातेदारों की संख्या के एवज में स्टाफ छोटे से ऑफिस मे त्वरित गति से कार्य निस्पादन नही कर पाएंगा । जबकि कमरे में एक ही खिडकी की व्यवस्था है । इस स्थिती मे एक ही आदमी डाक संबंधि कार्य करवा सकता है जिससे की ग्राहकों की लंबी कतार लगेंगी ।