
post office
बरकत नगर दादु दयाल मार्ग स्थित पोस्ट ऑफिस बुधवार को हनुमान जी की बगीची में टोंक रोड़ पर शिफ्ट कर दिया गया । पोस्ट ऑफिस के शिफ्टिंग का स्थानिय लोगों ने खासा विरोध जताया और इसे यथा स्थान पर रखने की अपील की ।
इधर डाक विभाग ने शिफ्टिंग की वजह भवन मालिक द्वारा दिया गया लीज का समय पुरा होना बताया गया । वहीं नया स्थान पोस्ट ऑफिस चलाने के लिहाज से बेहद छोटा है । यहां न तो बैठने की वयवस्था है ना ही अकाउंट से जुडी फायलों को सही सलामत रखने की ।
स्टाफ की माने तो ऑफिस में करीब चालीस हजार अकाउंट संचालित किए जा रहे है । खातेदारों की संख्या के एवज में स्टाफ छोटे से ऑफिस मे त्वरित गति से कार्य निस्पादन नही कर पाएंगा । जबकि कमरे में एक ही खिडकी की व्यवस्था है । इस स्थिती मे एक ही आदमी डाक संबंधि कार्य करवा सकता है जिससे की ग्राहकों की लंबी कतार लगेंगी ।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
