16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरखा से थमा शहर

शहर में मंगलवार को हुई बरसात से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। सड़कों पर बरसात का पानी खड़ा होने से शहर थम सा गया। टाउन व जंक्शन के कई इलाकों में सड़कों के जलमग्न होने से सुबह स्कूल जाते समय बच्चों को काफी परेशानी हुई। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Moti ram

Jul 08, 2015

शहर में मंगलवार को हुई बरसात से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। सड़कों पर बरसात का पानी खड़ा होने से शहर थम सा गया। टाउन व जंक्शन के कई इलाकों में सड़कों के जलमग्न होने से सुबह स्कूल जाते समय बच्चों को काफी परेशानी हुई।

बहुत से दुपहिया वाहन पानी की मार से बंद हो गए। टाउन की नई आबादी, टिब्बी रोड, अम्बेडकर नगर, मंडी समिति, रावतसर मार्ग, मुखर्जी नगर, कॉलेज फाटक रोड आदि इलाकों में पानी सड़कों पर भरा रहा। नगर परिषद नेे बिहारी बस्ती, मुखर्जी नगर में इंजन लगाकर पानी की निकासी की। कई निचले इलाकों में दोपहर तक पानी की निकासी नहीं हो पाई।

सड़कों पर चलना मुहाल
टाउन स्थित वीएम शिक्षण संस्थान के पास धंसी सड़कों पर की गई मिट्टी भर्ती से हुए कीचड़ के कारण कई लोगों के दुपहिया वाहन फिसले, वहीं कारें भी मिट्टी में फंस कर बंद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता राजेन्द्र स्वामी ने कनिष्ठ अभिंयता को सड़क पर पत्थर डलवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार टिब्बी रोड पर पानी की निकासी नहीं होने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

मिल सकती है राहत
सहायक अभियंता राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि नई आबादी, अम्बेडकर कॉलोनी, टिब्बी रोड व बिहारी बस्ती में पानी निकासी की योजना के आधार पर की गई प्लानिंग के अनुसार टेंडर किए जा चुके हैं। इसका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। भविष्य में इन इलाकों में जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।