बहुत से दुपहिया वाहन पानी की मार से बंद हो गए। टाउन की नई आबादी, टिब्बी रोड, अम्बेडकर नगर, मंडी समिति, रावतसर मार्ग, मुखर्जी नगर, कॉलेज फाटक रोड आदि इलाकों में पानी सड़कों पर भरा रहा। नगर परिषद नेे बिहारी बस्ती, मुखर्जी नगर में इंजन लगाकर पानी की निकासी की। कई निचले इलाकों में दोपहर तक पानी की निकासी नहीं हो पाई।