बाड़मेर. आरटीआइ कार्यकर्ता के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट, हाथ पांव तोडऩे और पांवों के कीले ठोकने के चार आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को दस्तयाब किया है। गिड़ा थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया है। इधर राज्य स्तर से भी इस मामले में पुलिस व प्रशासन से रिपोटज़् मांगी गई है। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने गुरुवार शाम को पत्रकारों को बताया कि भूपेन्द्र (20) पुत्र बांकाराम जाट निवासी जगराम की ढाणी परेऊ, खरथाराम (28) पुत्र उम्मेदाराम जाट, कंूपलिया, आदेश (25) पुत्र लुम्भाराम जाट, निवासी पीराणी सांइयों की ढाणी परेऊ, रमेशकुमार(20) पुत्र वेहनाराम जाट जगराम की ढाणी परेऊ को दस्तयाब किया गया। जोधपुर अस्पताल में दाखिल आरटीआइ कार्यकर्ता अमर गोदारा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पूछताछ कर आरोपियों के बारे में जानकारी ली। पांच टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की और तकनीकी टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक हरचंद को लगाया गया। पुलिस टीम ने कई जगह दबिश देकर चारों आरोपियों को दस्तयाब किया है। पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ करेगी।