
Nitish Kumar
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा "हम" के वरिष्ठ नेता जीतन राम
मांझी की रामायण के पात्र "विभीषण" से तुलना की और कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका
कोई प्रभाव नही रहेगा। नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मांझी को
लोग अगले विधानसभा चुनाव में स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मांझी का व्यवहार
रामायण के पात्र विभीषण की तरह रहा है।
उन्होंने कहा कि लोग आज भी अपने बच्चों का
नाम विभीषण नहीं रखना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सही
है कि मांझी को उन्होंने ही मुख्यमंत्री बनाया था । उन्होंने कहा कि यह अलग बात है
कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने उनके खिलाफ ही कार्य करना शुरू कर दिया था।
Published on:
15 Jun 2015 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
