13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: भालू भागा, दहसत में रहे लोग…देखिए आगे क्या हुआ

जयपुर . अब तक आबादी क्षेत्र में पैंथर और कई अन्य वन्यजीवों के देखे जाने मामले तो राजधानी जयपुर में लगातार सामने आते रहे हैं, लेकिन पहली बार एक भालू भी आबादी क्षेत्र में देखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bhalu_in_jaipur.jpg

जयपुर . अब तक आबादी क्षेत्र में पैंथर और कई अन्य वन्यजीवों के देखे जाने मामले तो राजधानी जयपुर में लगातार सामने आते रहे हैं, लेकिन पहली बार एक भालू भी आबादी क्षेत्र में देखा गया है।

जी हां, नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर से एक भालू के पिंजरा तोड़ कर भागे जाने का मामला सामने आया है। भालू भागने का पता चलते ही वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। पिंजरा तोड़कर भागा हुआ भालू दिल्ली रोड स्थित जयसिंह पुरा खोर के आबादी क्षेत्र में जा घुसा। जिसे देखकर स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सुबह तकरीबन सात बजे स्थानीय ग्रामीणों ने भालू को एक मकान में छिपते हुए देखा, इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची हुई।

डीसीएफ अजय चित्तोड़ा, एसीएफ जगदीश गुप्ता, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर और डॉ. अशोक तंवर मौके पर पहुंचे। तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद भालू को ट्रैंक्यूलाइज कर लिया गया। अब भालू को यहां से नाहरगढ़ बायो पार्क ले जाया जाएगा। जहां उसका मेडिकल चैकअप होगा। डॉ. तंवर ने बताया कि इस क्षेत्र में पहली बार भालू देखा गया है, यह एक मकान में छिपकर बैठ गया था। जहां उसे टैंक्यूलाइज किया गया। वन्यजीव प्रेमी इस भालू को सरिस्का में छोड़े जाने की मांग कर रहे हैं।

लापारवाही आई सामने
इस पूरे मामले में नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर के प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है रेस्क्यू सेंटर से भालू रात को ही पिंजरा तोड़ कर भाग गया था लेकिन कार्मिकों को इसका पता तब चला जब कि स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को भालू के जय सिंहपुरा खोर के एक मकान में होने की सूचना दी इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर गई।