जयपुर. प्रदेश की सुख शांति-खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा के संचार, सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए देवस्थान विभाग के अधीन जयपुर सहित अन्य मंदिरों में नवाचार नजर आया। चुनावी साल में हिंदूत्व को बढ़ावा देने के लिए कई सौगातें भक्तों को दी जा रही है। गुरुवार को रवियोग, सर्वार्थसिद्धि सहित अन्य योग संयोगों में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के निर्देशन में बड़ी चौपड़ स्थित कल्कि मंदिर में ओम लिखी पीली ध्वजा फहराई गई। रावत ने ध्वजा फहरााकर देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। जयपुर के विभाग के अधीन कुल 35 मंदिरों समेत कुल प्रदेश में 550 से अधिक मंदिरों में पहले चरण में यह ध्वजा लगाए जाएंगे।

मंदिरों की होगी कायापलट
विभाग की ओर से मंदिरों के रंग-रोगन, साज-सज्जा और रखरखाव के लिए 593 मंदिरों में 593 लाख रुपए दिए गए हैं। पुजारियों को दिया जाने वाला मानदेय तीन से बढ़ाकर पांच हजार रूपए किया है। गोविंद देव जी मंदिर का उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर वृहद् विकास किया जाएगा। प्रदेशवासियों की अटूट आस्था वाले विभिन्न मंदिरों के समग्र विकास के लिए 10 करोड़ राशि की लागत से डीपीआर जल्द बनाई जाएगी। जयपुर समेत प्रदेश के पांच मंदिरों में आनलाइन दर्शन के लिए ईदर्शन व्यवस्था शुरू होगी।
पीला रंग गुरु को समर्पित है और ओम शक्ति का प्रतीक है। प्रदेश की खुशहाली की कामना स्वरूप देवस्थान विभाग ने यह नई शुरुआत की है। संस्कृति को सहेजने का यह एक प्रयास है। शुक्रवार को विभाग की अहम बैठक में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना में यात्रियों की संख्या को बढ़ाकर 40 हजार करने की क्रियान्यवन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
– शकुंतला रावत, मंत्री, देवस्थान विभाग
