27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्क फ्रॉम होम के साथ इंटर्नशिप कर सकेंगे बीएड डीएलएड के प्रशिक्षाणार्थी

शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देशराजकीय और सार्वजनिक अवकाश के दिन भी करनी होगी इंटर्नशिप17 अगस्त तक करना होगा आवेदनइंटर्नशिप पूरी होने पर रीट परीक्षा में हो सकेंगे शामिल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 14, 2021



जयपुर, 13 अगस्त
बीएड डीएलएड (BEd DElEd ) कर रहे ऐसे प्रशिक्षणार्थी ( trainees ) जिन्होंने अब तक इंटर्नशिप (an internship) नहीं की है कि वह भी रीट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। उनकी इंटर्नशिप को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं जिसके मुताबिक इन प्रशिक्षणार्थियों को अपनी इंटर्नशिप के लिए ना केवल 17 अगस्त तक आवेदन करना होगा बल्कि उन्हें राजकीय और सार्वजनिक अवकाश के दिन भी अपनी इंटर्नशिप करनी होगी। गौरतलब है कि सितंबर में रीट परीक्षा का आयोजन होना है यदि इन प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की तो वह रीट परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में विभाग का प्रयास है कि प्रशिक्षणार्थी अपनी इंटर्नशिप पूरी कर सकें जिससे वह परीक्षा में शामिल होने की योग्यता हासिल कर सके। कोविड के कारण लंबे समय से स्कूल बंद रहे और बच्चों की क्लास ऑनलाइन रही ऐसे में बीएड डीएलएड कर रहे स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप नहीं हो पाई थी और यह प्रशिक्षाणार्थी अपनी इंटर्नशिप पूरी करवाए जाने की मांग कर रहे थे।
ऐसे में शिक्षा विभाग ने इन स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप को लेकर निर्देश जारी किए हैं जिसके मुताबिक प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को चार सप्ताह की इंटर्नशिप करने के लिए 17 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन करना होगा वहीं द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स ने प्रथम चरण में आवेदन नहीं किया था उन्हें प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के साथ इंटर्नशिप करने का एक और मौका शिक्षा विभाग ने दिया है। जिसके लिए इन्हें भी 17 अगस्त तक आवेदन करना होगा। द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स को 16 सप्ताह की इंटर्नशिप करनी होती है।

वर्क फ्रॉम होम के तहत होगा शिक्षण कार्य
विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों के मुताबिक द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप इस बार राजकीय अवकाशों और सार्वजनिक अवकाशों में भी जारी रहेंगी। अवकाश के दिनों में इन्हें स्कूल नहीं जाकर वर्क फ्रॉम होम करना होगा, जिसमें वह स्कूल के विद्यार्थियों को होम वर्क दे सकेंगे। आओ घर में सीखे, स्माइल 3, शिक्षा वाणी, ई कक्षा, हवामहल, व्हाट्सएप क्विज आदि के जरिए शिक्षणकार्य अपने घर बैठे करेंगे। वहीं संबंधित संस्था प्रधान इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
10 दिनों में शुरू करनी होगी इंटर्नशिप
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी और नोडल अधिकारी 18 अगस्त तक इंटर्नशिप के लिए सरकारी स्कूल आवंटित कर देंगे जहां से उन्हें 10 दिनों में इंटर्नशिप शुरू करनी होगी। विभाग का प्रयास रहेगा कि प्रशिक्षणार्थियों को उनके घर के पास इंटर्नशिप करने के अवसर दिया जाए।