
घर - घर जाकर इंटर्नशिप करेंगे बीएड छात्र
जयपुर, 22 जून
प्रदेश के 1400 बीएड कॉलेजों में बीएड करने वाले करीब डेढ़ लाख छात्रों को विभाग अब इंटर्नशिप करवाएगा। विभाग इन्हें स्कूलों में बुलाएगा और घर घर भेजकर इंटर्नशिप करवाएगा। गौरतलब है कि गत दिवस शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें बीएड की इंटर्नशिप कराने को लेकर निर्देश दिए। गौरतलब है कि पिछले साल कोविड में इन छात्रों को प्रथम वर्ष से बिना परीक्षा प्रमोट कर दिया गया था। ऐसे में प्रथम वर्ष में भी इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पाई। अब अंतिम वर्ष में होने वाली 94 दिन की इंटर्नशिप पर नहीं हो पाई है।
विरोध में छात्र
विभाग के इस निर्णय का बीएड छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि डिग्री पूरी होने में कोरोना के कारण समय लग रहा है। ऐसे में अब इंटर्नशिप कराई गई तो चार महीने और लगेंगे। ऐसे में रिजल्ट 2022 में आएगा। इस प्रक्रिया के तहत दो साल की बीएड तीन साल में जाकर पूरी होगी। छात्रों ने इंटर्नशिप रद्द करने की मांग की है।
Published on:
22 Jun 2021 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
