जयपुर
प्रदेश में 5 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौटने के लिए चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश में है। इसके लिए पार्टी ने कई सर्वे भी करा लिए हैं और अब इन सर्वे रिपोर्टों का अध्ययन कर टिकिट दिए जाऐंगे। जानकारी के मुताबिक यह सर्वे रिपोर्ट कांग्रेस उम्मीदवार बनने के लिए योग्यता की एक अहम कड़ी मानी जा रही है। जो इन सर्वे रिपोर्ट में खरा उतरेगा उसके उम्मीदवार बनने का रास्ता काफी हद तक खुल जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार का चयन करने के लिए किए गए सर्वे में उम्मीदवार की आर्थिक, राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि को आधार बनाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में किए गए काम भी अहमियत रखेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में ही कहा था कि पैराशूट उम्मीदवार को पार्टी टिकट नहीं देगी।