scriptBefore Few Days Young Man Engaged Now Died In Road Accident Before Marriage | शादी से पहले दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, हाल ही में हुई थी सगाई, छिन गई दो परिवारों की खुशियां | Patrika News

शादी से पहले दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, हाल ही में हुई थी सगाई, छिन गई दो परिवारों की खुशियां

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2023 01:00:45 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Rajasthan Road Accident: जयपुर-सीकर हाईवे पर शहर के नजदीक भोजलावा कट पर गुरुवार दोपहर में जयपुर की तरफ जा रही कार ने आगे चल रही एक स्कूटी के टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई और कार में सवार लोग भी चोटिल हुए है।

shadi_se_pahle_accident.jpg

Rajasthan Road Accident: जयपुर-सीकर हाईवे पर शहर के नजदीक भोजलावा कट पर गुरुवार दोपहर में जयपुर की तरफ जा रही कार ने आगे चल रही एक स्कूटी के टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई और कार में सवार लोग भी चोटिल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी व कार को थाने में लाकर खड़ा किया। थाना पुलिस ने शाम को युवक के शव का जयपुर एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.