scriptरामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग… नो पार्किंग के बोर्ड लगेंगे, ब्रेकर भी बनेंगे | Before parking the vehicle in Ramniwas Bagh underground parking, no parking boards will be installed on the main road, speed breakers will also be made | Patrika News
जयपुर

रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग… नो पार्किंग के बोर्ड लगेंगे, ब्रेकर भी बनेंगे

रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग को शुरू करने से पहले वहां मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। हैरिटेज नगर निगम इसका संचालन करेगा। जेडीए स्मार्ट सिटी को पार्किंग हैंडओवर कर चुका है।

जयपुरNov 09, 2024 / 11:46 am

Ashwani Kumar

रामनिवास बाग की नवनिर्मित भूमिगत पार्किंग का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को हैरिटेज निगम और स्मार्ट सिटी की टीम मौके पर पहुंची। पार्किंग चालू करने से पहले मुख्य सडक़ पर ‘नो पार्किंग’ के बोर्ड लगाए जाएंगे और निकास द्वार के पास ब्रेकर बनाए जाएंगे। पानी की सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी। उपायुक्त निधि सिंह ने राजस्व अधिकारी और सहायक अभियंता के साथ 30 मिनट तक दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। फुटबॉल ग्राउंड से पार्किंग में प्रवेश और निकास द्वार पर लोहे की जालियां भी लगेंगी।गौरतलब है कि जेडीए ने पार्किंग का निर्माण कर मार्च में इसे स्मार्ट सिटी को सौंपा था। हैरिटेज निगम ने टेंडर जारी किया, लेकिन अधिक कीमत के कारण किसी ने रुचि नहीं दिखाई।
ये भी समस्याएं
-निकास द्वार से अल्बर्ट हॉल की ओर घूमना असुविधाजनक होगा, क्योंकि रवींद्र मंच की दिशा से वाहन आ रहे होते हैं।
-सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को दूर-दराज के शौचालयों का सहारा लेना पड़ेगा।

Hindi News / Jaipur / रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग… नो पार्किंग के बोर्ड लगेंगे, ब्रेकर भी बनेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो