जयपुर

PM मोदी के दौरे से पहले भजनलाल सरकार ने अचानक बदले 4 IPS, किसे कहां मिली पोस्टिंग? देखें लिस्ट

Rajasthan IPS Transfer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित राजस्थान दौरे से पहले भजनलाल सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।

2 min read
May 20, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, फोटो सोर्स- सीएम X हैंडल

Rajasthan IPS Transfer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित राजस्थान दौरे से पहले भजनलाल सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर प्रशासनिक सख्ती का संकेत दिया है। इनमें दो जिलों हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जहां पहले के एसपी को हाल ही में शिकायतों के चलते एपीओ किया गया था।

आदेश के अनुसार आईपीएस लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं का पुलिस अधीक्षक (एसपी), हरिशंकर को हनुमानगढ़ का एसपी, और अमित जैन को बालोतरा का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया, जो पहले से ही एपीओ (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर) में थे, को जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (मुख्यालय और यातायात) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इन तबादलों के आदेश जारी किए।

क्यों हुए तबादले?

हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावटी क्षेत्र के सीकर, झुंझुनूं और अन्य इलाकों का दौरा किया था। इस दौरान उन्हें झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षकों के कामकाज में खामियों की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद दोनों जिलों के एसपी को तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया गया था। अब इन जिलों में नए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

PM मोदी का बीकानेर दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर का दौरा करेंगे। यह 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उनका पहला राजस्थान दौरा होगा। जानकारी के अनुसार, पीएम सुबह करीब 10:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और 11 बजे देशनोक के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे पलाना गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बीकानेर संभाग के विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे।

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पलाना में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में भी पीएम जनता को संबोधित करेंगे।

Updated on:
20 May 2025 10:20 pm
Published on:
20 May 2025 08:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर