
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और कलक्टर टीना डाबी, फोटो सोर्स- पत्रिका नेटवर्क
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सौर और पवन ऊर्जा कंपनियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर उठे विवाद पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में सांसद बेनीवाल ने कहा कि कई निजी कंपनियां जो यहां सोलर और विंड प्रोजेक्ट चला रही हैं, प्रभावित ग्रामीणों को उचित मुआवजा नहीं दे रहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कंपनियों से जुड़े रिटायर्ड अधिकारी ग्रामीणों पर धौंस जमाते हैं और प्रशासनिक अधिकारी, खासकर SDM स्तर के अफसर, कंपनियों के 'मुनीम' की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
सांसद ने कलेक्टर से आग्रह किया कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो कंपनियों का पक्ष लेकर आम जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन निष्पक्षता नहीं बरतेगा तो जनता का आक्रोश और भी विकराल हो सकता है।
कलेक्टर टीना डाबी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाएगा।
बैठक में कुछ ग्रामीणों ने भी अधिकारियों पर सरकारी जमीन खाली नहीं करवाने और ग्रामीणों पर अवांछित दबाव बनाने के आरोप लगाए। उनका कहना था कि निजी कंपनियां प्रशासनिक सहायता से जमीन पर कब्जा कर रही हैं, जबकि ग्रामीणों को न्याय और मुआवजा दोनों से वंचित रखा जा रहा है।
यह विवाद उस समय और गंभीर हो गया, जब 17 मई को शिव क्षेत्र के मनिहारी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प दिख रही है, जिसमें एक महिला को हिरासत में लिया गया। इसके विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने थाने का घेराव किया और सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।
विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह निजी कंपनियों के दबाव में काम कर रही है, और मुआवजा दिए बिना किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और सभी प्रभावितों को पूरा मुआवजा मिले।
Published on:
20 May 2025 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
