19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां शुरू हो गई चुनावों की हलचल

जिले में कई नगरपालिका क्षेत्रों में शहरी सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। दो माह बाद अगस्त में जिले में पांच नगर पालिकाओं का चुनाव होना है।

2 min read
Google source verification

image

Bhola Nath Shukla

May 13, 2015

जिले में कई नगरपालिका क्षेत्रों में शहरी सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। दो माह बाद अगस्त में जिले में पांच नगर पालिकाओं का चुनाव होना है। इसे देखते हुए जिला कलक्ट्रेट स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सार-संभाल करने में निर्वाचन शाखा के कर्मचारी जुट गए हैं।
मंगलवार को कर्मचारी ईवीएम की छोटी-बड़ी कमियों को दूर करते देखे गए। वर्तमान में करीब सात बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट जिला निर्वाचन शाखा में उपलब्ध है। इनका उपयोग आगामी दिनों में संभावित नगरपालिका चुनावो में संभव है। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में संगरिया, पीलीबंगा, रावतसर, नोहर व भादरा नगर पालिका चुनाव संभावित हैं। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हनुमानगढ़ में जिला निर्वाचन शाखा में हलचल शुरू हो गई।
कार्यक्रम के अनुसार पांचों शहरों में चुनाव कराने के लिए अस्थाई मतदाता सूची अगले माह 13 जून को जारी कर दी जाएगी। संगरिया, पीलीबंगा, रावतसर, नोहर व भादरा नगर पालिका में वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो रहा है।
पांचों पालिका क्षेत्रों में करीब एक पखवाड़े की कसरत के बाद वार्डवार मतदाता सूची जून में जारी कर दी जाएगी। इसके बाद उसमें संशोधन आदि की प्रक्रिया चलेगी। अस्थाई मतदाता सूची जारी होने के बाद उसमें नाम जोडऩे या हटाने को लेकर दावे व आपत्तियां ली जाएगी तथा उनकी सुनवाई उपखंड अधिकारी कार्यालय में 30 जून को होगी।
इसके बाद 20 जुलाई को वार्डवार अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। इसी मतदाता सूची के आधार पर अगस्त में मतदान कराया जाएगा। नगर पालिका चुनाव के लिए तैयार होने वाली मतदाता सूची में युवा मतदाताओं के नाम भी जोड़े जाएंगे। राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 13 के अनुसार एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। ईवीएम से चुनाव करवाने को लेकर कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।