
पालनहार योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर। अब उन्हें योजना के तहत मिलने वाली राशि हर माह मिल सकेगी। इससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओरसे तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत योजना के लाभार्थियों के सभी आवेदन को ऑन लाइन करने का कार्य करीब पूर्ण कर लिया गया है।
विभाग की ओर से आवेदन के साथ साथ सभी प्रमाण पत्रो को भी इससे जोड़ा जा रहा है ताकि राशि आवंटन में कोई परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में योजना के तहत तीन माह की राशि एक मुश्त दी जा रही है। यदि किसी कारण से समय पर भुगतान नहीं होता है तो उन्हें राशि मिलने में करीब छह माह का भी समय लग सकता है। सभी आवेदनों के ऑनलाइन होने के बाद उन्हें समय पर राशि मिलने की संभावना है। योजना के तहत प्रति बच्चा एक हजार रुपए प्रति माह पालनहार को दिया जा रहा है।
हो रहा है सत्यापन
पालनहार योजना के लाभार्थियों के आवेदनों को ऑनलाइन करने के साथ साथ इनका सत्यापन भी किया जा रहा है ताकि इनके सभी प्रमाण पत्रों को आवेदनों के साथ अटेच किया जा सके। सभी कार्य पूर्ण होने के बाद सभी लाभार्थियों को प्रत््रयेक माह के प्रथम सप्ताह में ही राशि मिलने की उम्मीद है। इस व्यवस्था के जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद राशि के लिए तीन माह तक इंतजार भी नहीं करना होगा।
प्रति माह एक मुश्त दी जा रही है राशि
निराश्रित बच्चों के पालन पोषण के लिए विभाग की ओर से इस योजना का संचालन किया जा रहा है । इन बच्चों के योजना से जोड़ कर इनके पानहार हो प्रति माह एक मुश्त राशि दी जा रही है ताकि उन्हेें इन बच्चों के पालन-पोषण करने में कोई परेशानी न हो। वर्तमान में राजसमंद जिले भर के चार हजार 910 बच्चों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार करीब 3472 पालनहार है।
इनका कहना है..
आवेदनों के ऑन लाइन करने के साथ साथ इनका सत्यापन भी किया जा रहा है। इस कार्य करीब पूरा हो चुका है। इसके बाद नए वर्ष से सभी लाभार्थियों को प्रति माह राशि मिलने की उम्मीद है। डा. टीआर आमेटा, पर्यवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग, राजसमंद
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
