1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में बीजीएमआइ पर बैन के बाद ये हैं 5 विकल्प

ई-गेम्स...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Aug 01, 2022

भारत में बीजीएमआइ पर बैन के बाद ये हैं 5 विकल्प

भारत में बीजीएमआइ पर बैन के बाद ये हैं 5 विकल्प

नई दिल्ली. भारत सरकार ने यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए लोकप्रिय मोबाइल शूटिंग गेम पबजी मोबाइल को बैन कर दिया था। दक्षिण कोरियाई डेवलपर क्राफ्टन ने पबजी मोबाइल में कुछ बदलाव कर भारत में पिछले साल बीजीएमआइ (BGMI) को लॉन्च किया था, लेकिन अब इस पर भी बैन (Ban) लगा दिया गया है। ऐसे में मोबाइल शूटर गेम्स पसंद करने वाले गेमर्स के लिए ये पांच विकल्प हो सकते हैं...

एपेक्स लीजेंड मोबाइल (Apex Legends Mobile): 17 मई, 2022 को लॉन्च हुआ यह गेम काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसने महज 13 दिन में ही पबजी मोबाइल को पीछे छोड़ दिया था। मई में यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम था।

न्यू स्टेट मोबाइल (NEW STATE MOBILE): यह भी एक बैटल राॅयल गेम है। क्राफ्टन के इस गेम में फ्यूचरिस्टिक एलीमेंट हैं और यह ग्राफिक्स के मामले में क्राफ्टन के पुराने मोबाइल गेम से बहुत आगे है। इस गेम में बीआर मोड समेत टीडीएम के भी मैप अलग हैं।

फोर्टनाइट (Fortnite): यह बैटल रॉयल गेम काफी मजेदार है। यहां पर अक्सर पॉपुलर मूवी, टीवी सीरीज, एनिमेशन और दूसरे गेम्स के साथ कोलैबोरेशन होता रहता है, जिसके साथ गेम में एक से बढ़कर एक कैरेक्टर स्किन जोड़ी जाती हैं।

क्रिटिकल ऑप्स (Critical Ops): ये भी एक मोबाइल शूटर गेम है, जहां गेमर्स 5-5 की टीम में एक दूसरे का मुकाबला करते हैं। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। गेम के ग्राफिक्स अच्छे हैं और यहां पर कंट्रोल भी पबजी और बीजीएमआइ जैसा ही है।

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल (Call of Duty Mobile): यह गेम पीसी और कंसोल पर ढेरों रेकॉर्ड बनाने के बाद अक्टूबर 2019 में मोबाइल पर लॉन्च हुआ। यह अपने समय का सबसे बड़ा मोबाइल गेम लॉन्च था, जिसने डाउनलोड के मामले में नए रिकॉर्ड भी बनाए। यह ग्राफिक्स के मामले में अन्य गेम्स को पीछे छोड़ देता है।