
एसीबी नहीं पहुंचे भैरो सिंह, वकील के जरिए कहलवाया यात्रा पर जाने के बाद आएंगे
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में अंक बढ़ाने के नाम पर 23 लाख रुपए रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी ने आरपीएससी सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति रिटायर्ड आईपीएस भैरोसिंह को पूछताछ के लिए बुलवाया था। लेकिन भैरोसिंह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके। इस मामले में एसीबी ने बुधवार को मानसरोवर स्थित अग्रवाल फार्म और अजमेर आवास पर भैरोसिंह गुर्जर को अनुसंधान अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस चस्पा किया था।
वकील के जरिए भिजवाया पत्र
आरपीएससी सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति भैरोसिंह गुर्जर ने अपने वकील के जरिए गुरुवार को एसीबी अनुसंधान अधिकारी बजरंग सिंह शेखावत को पत्र भिजवाया। पत्र में बताया कि इंटरनेट और अन्य माध्यम से पता चला है कि उन्हें एसीबी ने बुलाया है। मैं बाहर यात्रा पर गया हुआ हूं। भैरोसिंह के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल रिटायर्ड पुलिस अधिकारी है और एसीबी के अनुसंधान में पूरी मदद करना चाहते है। इसलिए यात्रा जैसे ही पूरी होगी वह अनुसंधान अधिकारी के समक्ष उपस्थित हो जाएंगे। हालांकि यात्रा समाप्ति का समय नहीं बताया गया है।
Published on:
15 Jul 2021 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
