
श्याम शिव मित्र मंडल की ओर से 15 अप्रेल को भजन संध्या का आयोजन
जयपुर। श्याम शिव मित्र मंडल की ओर से 15 अप्रेल को जगन्नाथ पुरी, काली का खाना, छापोलो की ढ़ाणी, सांगानेर में श्याम भजन महोत्सव "एक शाम हारे के सहारे के नाम" का विशाल आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम सांय 7 बजे से शुरू होगा। भजन संध्या में जयपुर के जाने माने कलाकार रितु पांडे, दिनेश संगम, अविनाश शर्मा, अमर जैतपुरिया, राजेन्द्र सैनी अपनी रसमई वाणी से बाबा को रिझाएंगे और संगीतमय समां बांधेंगे। भजनों के माध्यम से पांडाल भक्तिमय होगा। मंडल कार्यकर्ताओं ने बताया कि भजन संध्या में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा और पुष्प व इत्र वर्षा की जाएगी और हर्षोल्लास के साथ यह शाम यादगार बनाई जाएगी।
13 अप्रेल को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज, पार्षद एवं चेयरमैन अजय यादव और पार्षद विजेंद्र सैनी ने पोस्टर विमोचन किया और सभी लोगों को इस भजन संध्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान अक्षय यादव, विष्णु यादव, रामावतार शर्मा, नकूल छीपा, गणेश कुमावत उपस्थित रहें।
Published on:
14 Apr 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
