24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्याम शिव मित्र मंडल की ओर से 15 अप्रेल को भजन संध्या का आयोजन

जगन्नाथ पुरी, काली का खाना, छापोलो की ढ़ाणी, सांगानेर में शनिवार को 'श्याम भजन महोत्सव' सांय 7 बजे से शुरू ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Apr 14, 2023

श्याम शिव मित्र मंडल की ओर से 15 अप्रेल को भजन संध्या का आयोजन

श्याम शिव मित्र मंडल की ओर से 15 अप्रेल को भजन संध्या का आयोजन

जयपुर। श्याम शिव मित्र मंडल की ओर से 15 अप्रेल को जगन्नाथ पुरी, काली का खाना, छापोलो की ढ़ाणी, सांगानेर में श्याम भजन महोत्सव "एक शाम हारे के सहारे के नाम" का विशाल आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम सांय 7 बजे से शुरू होगा। भजन संध्या में जयपुर के जाने माने कलाकार रितु पांडे, दिनेश संगम, अविनाश शर्मा, अमर जैतपुरिया, राजेन्द्र सैनी अपनी रसमई वाणी से बाबा को रिझाएंगे और संगीतमय समां बांधेंगे। भजनों के माध्यम से पांडाल भक्तिमय होगा। मंडल कार्यकर्ताओं ने बताया कि भजन संध्या में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा और पुष्प व इत्र वर्षा की जाएगी और हर्षोल्लास के साथ यह शाम यादगार बनाई जाएगी।
13 अप्रेल को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज, पार्षद एवं चेयरमैन अजय यादव और पार्षद विजेंद्र सैनी ने पोस्टर विमोचन किया और सभी लोगों को इस भजन संध्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान अक्षय यादव, विष्णु यादव, रामावतार शर्मा, नकूल छीपा, गणेश कुमावत उपस्थित रहें।