28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के पदों में कर दी बढ़ोतरी, अब इतने पदों पर होगी भर्ती; जानें

भजनलाल सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती-2024 के पदों की संख्या में इजाफा किया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan 4th Grade Vacancy 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2024: राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को भजनलाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती-2024 के पदों की संख्या में इजाफा किया है। शासन सचिवालय से 594 रिक्त पद एवं अधीनस्थ विभागों व कार्यालयों से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 640 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 28 कुल 668 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अतिरिक्त अर्थना बोर्ड को भिजवाई गई थी। रिक्त पदों को शामिल कर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके लिए 21 मार्च 2025 से आवेदन किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 52,453 पदों पर नियुक्तियां होनी थी। इनमें से 46,931 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,522 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित थे। जिसे अब बढ़ाकर कुल 53,749 कर दिया है। जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 48,199 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5550 आरक्षित है।

आवदेन की अंतिम तिथि

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती-2024 के ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च, 2025 से शुरू हो जाएंगे। जबकि अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2025 रखी गई है।

क्या रहेगी क्वालिफिकेशन?

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती-2024 के लिए आवेदन उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के लोग आवेदन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्यता का परीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तनख्वाह में होगाइज़ाफ़ा, केंद्र सरकार देगी हरी झंडी, जल्द होगा फैसला

आवेदन का शुल्क

आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, OBC/EWS के लिए 400 रुपये, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 400 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए भी 400 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है।

कब होगी परीक्षा?

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती-2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2025 से 21 सितंबर, 2025 के बीच होने का अनुमान है। परीक्षा के बाद सफल हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के अलावा उम्मीदवारों का एक स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा।

Story Loader