
नहीं मिलेंगे स्मार्ट फोन! कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने पूछा बचे हुए फोन देंगे या नहीं, जवाब नहीं दे पाए राज्यवर्धन सिंह
जयपुर. विधानसभा में प्रश्नकाल में कई मंत्री विधायकों के सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए। विधानसभा अध्यक्ष किरोड़ीलाल मीना और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह कुछ सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाए। सबसे ज्यादा राज्यवर्धन सिंह घिरे नजर आए। निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सवाल किया कि प्रदेश में कितने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है ? इस पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए कुछ आंकड़े पेश किए तो चंद्रभान सिंह संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि लिखित में जो उत्तर दिया गया।
वह अलग था, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जो जवाब देना चाहिए था उसकी तैयारी नहीं है। बिना तैयारी के मंत्री सदन में आए हैं। सरकार फेल है। इस पर राठौड़ ने कहा बेरोजगारी भत्ते के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लागू है। इस योजना में वर्तमान में 1 लाख 86 हजार 656 से ज्यादा युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है। पूर्व में इसका नाम अक्षत योजना थी। इसका नाम बदला गया और समय की मांग से राशि बढ़ाई।
विधायक आक्या ने कहा कि चित्तौडग़ढ़ में 3106 आवेदन थे, इनमे से 600 से अधिक को भत्ता मिल रहा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 100 दिन की कार्य योजना में क्या यह सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का विचार रखती है या फिर नहीं ? इस पर राठौड़ ने कहा हमारी योजना ही थी, डाटा जिलेवार ही रखा जाता है। टीकाराम जूली ने कहा जो सवाल किया गया था उसका जवाब नहीं दिया।
स्मार्ट फोन पर नहीं दिया स्पष्ट जवाब
विधायक इंद्रा ने स्मार्टफोन को लेकर कहा कि 24 लाख 56 हजार महिलाओं को फोन वितरण किया जा चुका है। कब तक बाकी बचे हुए फोन दिए जा सकेंगे। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य और केंद्र की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें डिजिटाइजेशन पर फोकस किया जा रहा है। मंत्री की ओर से दिए गए लिखित जवाब में बताया गया कि इस योजना से महिलाओं को हुए लाभ व जनहित का परीक्षण करके स्मार्टफोन योजना पर आगामी निर्णय किया जाएगा।
Published on:
23 Jan 2024 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
