
Premchand Bairwa
Bhajan Lal Sharma Oath Taking Ceremony : दूदू/मौजमाबाद। राजस्थान की नवनिर्वाचित सरकार का शुक्रवार को जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दूदू विधायक डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा (Dudu MLA Premchand Bairwa) ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दूदू विधानसभा क्षेत्र सहित डॉक्टर बैरवा के पैतृक निवास स्थान श्रीनिवासपुर गांव में भी परिजनों एवं ग्रामीणों में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खासा उत्साह रहा।
श्रीनिवासपुरा गांव में डॉक्टर बैरवा के बड़े भाई चिरंजी लाल बैरवा, उनकी बहन शांति देवी सहित परिवार के सदस्य एवं श्रीनिवासपुरा गांव के ग्रामीण सुबह निजी साधनों से शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे। वहीं श्रीनिवासपुर गांव के मंदिर के सामने एकत्रित होकर शपथ ग्रहण समारोह से पहले महिलाओं ने मंगल गीत गाए तथा ग्रामीण, महिला, युवक एवं बच्चे एक जगह एकत्रित होकर शपथ ग्रहण समारोह का लुफ्त लिया। इस दौरान बीजेपी और नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाए तथा मिठाई वितरित कर जश्न मनाया।
Published on:
15 Dec 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
